Voter Card: न करें देर, आज बन सकते हैं वोटर, जानिए कौन से कागजात ले जाना है जरूरी

Voter Card सुबह दस से तीसरे पहर चार बजे तक बूथों में मिलेंगे बीएलओ। निश्शुल्क मिलेगा फार्म जिले में 3300 हैं बूथ। जिले में 15 दिसंबर तक संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इसमें लोकसभा / विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम जुड़ सकता है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:26 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 08:26 AM (IST)
Voter Card: न करें देर, आज बन सकते हैं वोटर, जानिए कौन से कागजात ले जाना है जरूरी
सुबह दस से तीसरे पहर चार बजे तक बूथों में मिलेंगे बीएलओ।

आगरा, जागरण संवाददाता। अगर आपके पास वोटर कार्ड नहीं है या फिर कार्ड में नाम, पता, उम्र की गलती है तो देर न करें। शनिवार को अपने क्षेत्र के बूथ में पहुंचे। निर्धारित फार्म भरकर जमा करें और जल्द ही आपकी समस्या का समाधान हो जाएगा। जिले के 3300 बूथों में निश्शुल्क फार्म मिलेंगे। जिले में 15 दिसंबर तक संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। इसमें लोकसभा / विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम जुड़ सकता है या फिर अन्य कोई संशोधन कराया जा सकता है। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी भारत सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह दस से तीसरे पहर चार बजे तक सभी बूथों में बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) मिलेंगे। उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवा भी वोटर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह दस्तावेज जरूरी

- दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

- मोबाइल नंबर

- आयु प्रमाण पत्र

- आधार कार्ड

- परिवार के किसी सदस्य के वोटर कार्ड की छाया प्रति

- एड्रेस प्रूफ

ये हैं विशेष तिथियां

- पांच दिसंबर

- 13 दिसंबर

आवेदन फार्म

- फार्म 6 : मतदाता सूची में नाम जुड़वाना।

- फार्म 6 ए : मतदाता सूची से नाम हटवाना।

- फार्म 7 : मतदाता सूची में नाम, पता, उम्र की गलती में संशोधन।

- फार्म 8 : एक विधानसभा क्षेत्र से दूसरे में स्थानांतरित के लिए।

यह है हेल्प लाइन नंबर

 1950

वेबसाइट

www.votirpotal.eci.gov.in (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट वीओटीईआरपीओआरटीएएल डाट ईसीआइ डाट जीओवी डाट इन) 

chat bot
आपका साथी