डेंगू में तेज बुखार और उल्टी भी, चार नए मरीज भर्ती

मेडिकल कालेज में 20 और निजी अस्पतालों में 35 संदिग्ध मरीज भर्ती शिव नगर पिनाहट जगनेर और खेरागढ़ के मरीजों में डेंगू की पुष्टि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 10:14 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 10:14 PM (IST)
डेंगू में तेज बुखार और उल्टी भी, चार नए मरीज भर्ती
डेंगू में तेज बुखार और उल्टी भी, चार नए मरीज भर्ती

आगरा, जागरण संवाददाता । डेंगू में तेज बुखार आने के साथ मरीजों को उल्टी भी हो रही हैं। गुरुवार को चार और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। सात साल की बालिका की हालत गंभीर है, उसे एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।

राधे वाली गली, शिव नगर निवासी सात साल की बालिका को तेज बुखार और उल्टी की समस्या होने पर जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। यहां जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। हालत गंभीर होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। वहीं, 18 साल के पिनाहट, 17 साल के जगनेर और एक साल की खेरागढ निवासी बालिका का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इन तीनों में डेंगू की पुष्टि हुई है। जिला अस्पताल में डेंगू के तीन मरीज भर्ती हैं। वहीं, मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग में डेंगू संदिग्ध 13 और मेडिसिन विभाग में डेंगू संदिग्ध सात मरीज भर्ती हैं। यहां 20 संदिग्ध मरीज भर्ती हैं। निजी अस्पतालों में डेंगू संदिग्ध 35 मरीज भर्ती हैं। 16 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है, 10 मरीज ठीक हो गए हैं। डेंगू संक्रमित कुपोषित बच्ची को ले गए स्वजन

जिला अस्पताल के पोषण एवं पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) में खेरागढ़ निवासी एक साल की बच्ची को भर्ती किया गया था। जांच में डेंगू की पुष्टि हुई। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. अशोक अग्रवाल ने बताया कि स्वजन बच्ची को डिस्चार्ज करा कर ले गए। उनसे मेडिकल कालेज में बच्ची को भर्ती करने के लिए कहा गया था, लेकिन वे निजी अस्पताल में इलाज कराना चाहते थे। बुखार के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में स्थापित किया गया कंट्रोल रूम का नंबर -05622600412 ये करें

तेज बुखार आने पर सिर पर पानी की पट्टी रखें, पानी का सेवन अधिक कराएं।

खाने में दलिया, खिचडी दें, बाजार के खाद्य पदार्थ न दें।

डाक्टर के परामर्श से ही दवा दें, एस्प्रिन, ब्रूफ्रेन टैबलेट न दें।

बेहोशी आने, उल्टी होने पर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराएं।

chat bot
आपका साथी