Rate of Fruits: ताजनगरी में विटामिन-सी वाले फल खा रहे भाव

Rate of Fruits आवक घटने से कीमतों में बड़ा उछाल थोक मंडी से गायब हुआ संतरा। महाराष्ट्र के नासिक नागपुर पंजाब आदि शहरों से संतरा मौसमी आदि फलों की आपूर्ति होती है लेकिन इस बार संतरे की फसल काफी कम रही।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 03:32 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 03:32 PM (IST)
Rate of Fruits: ताजनगरी में विटामिन-सी वाले फल खा रहे भाव
आवक घटने से कीमतों में बड़ा उछाल

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना संक्रमण के चलते विटामिन सी की प्रचुरता वाले फलों की खपत लगातार बढ़ती जा रही है। थोक व र‍िटेल बाजार में इनकी कीमतों में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। संतरा, नींबू, मौसमी, आंवला आदि फलों की बिक्री आम दिनों की तुलना में काफी बढ़ गई है। इनमें से कई फलों की बिक्री तो करीब दोगुनी हो गई है। खपत के साथ-साथ फसल कम होने का बड़ा अंतर फल बाजार पर साफ दिख रहा है। हालात यह है क‍ि स‍िकंदरा फल एंव सब्‍जी मंडी से संतरा गायब हो गया है।

थोक मंडी में फल कारोबारी अजय कुमार, इरफान व पुरूषोत्‍तम बताते क‍ि महाराष्ट्र के नासिक, नागपुर, पंजाब आदि शहरों से संतरा, मौसमी आदि फलों की आपूर्ति होती है, लेकिन इस बार संतरे की फसल काफी कम रही। 20 द‍िन पहले स‍िकंदरा फल एंव सब्‍जी मंडी में 12 ट्रक संतरे की आपूर्त‍ि हुई थी ले‍क‍िन सोमवार व मंगलवार को यह आवक शून्‍य रही। मंडी में इक्‍का-दुक्‍का कारोबार‍ियों पर संतरा है भी तो वह स्‍टोर का है। किन्नू और आंवला की फसल खत्म हो गई है। मालदा जरूर बाजार में आ रहा है पर दाम अधिक होने के कारण उसकी मांग कम है। मौसमी जरूर मंडी मे आई पर स्‍वाद मे खटास होनेे के कारण उसकी ब‍िक्री कम है।

फुटकर मंडी में फलों के भाव (प्रति किलो रुपये में)

फल वर्ष 2020 अप्रैल वर्ष 2021 अप्रैल

संतरा 50 से 60 100 से 120

किन्नू 40 से 50 50 से 60

मौसमी 50 से 60 70-80

नींबू 40 से 50 140 से 200 

chat bot
आपका साथी