बाह में डेंगू बेकाबू, सीएचसी पर मरीजों की भरमार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की कतार निजी अस्पतालों और झोलाछाप के यहां भी लग रही भीड़

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:00 AM (IST)
बाह में डेंगू बेकाबू, सीएचसी पर मरीजों की भरमार
बाह में डेंगू बेकाबू, सीएचसी पर मरीजों की भरमार

जागरण टीम, आगरा। बाह तहसील क्षेत्र में वायरल बुखार, मलेरिया और डेंगू ने पैर पसार दिए हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी संख्या में मरीज पहुंच रहे हैं। अस्पताल के तीनों वार्ड में डेंगू व वायरल पीड़ित ही भर्ती हैं। इसके अलावा निजी अस्पतालों व झोलाछाप के यहां मरीज पहुंच रहे हैं।

बाह सीएचसी पर वीरेंद्र सिंह, आरती, जीतू, मोनू, रितिक, लक्ष्मी, महक, मुस्कान, सोनी, विष्णु, मानवीर, वंदना, अमीर खान, अनुराधा, कौशल्या, सुरेंद्र, सोनम, प्रवेश, प्रेमलता, कल्पना के अलावा बाह थाने में तैनात सिपाही आशीष अनुराग का इलाज चल रहा है। सीएचसी अधीक्षक डा. जितेंद्र वर्मा ने बताया डेंगू से पीड़ित मरीजों का अलग वार्ड में इलाज हो रहा है। मरीजों की देखरेख के लिए फार्मासिस्ट रघुराज व अन्य स्टाफ तैनात है। कुशालपुर में 77 की जांच कर दवाएं वितरित कीं

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर गांव कुशालपुर में चिकित्सा अधीक्षक डा. राजवीर सिंह के निर्देशन स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। इसमें 77 मरीजों की जांच कर दवाएं वितरित की गई। यहां बुखार के 14 लोग बुखार से पीड़ित मिले। जिन्हें आवश्यक दवाएं दीं। गांव में एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिग कराई गई। दीपक कुमार, डा. अजित कुमार, ओमलता, नवनीत मौजूद रहे। डा. राजवीर सिंह ने बताया कि शनिवार को थाने में पुलिस वालों की जांच की जाएगी। बत्तीसा गांव में कई बीमार

जागरण टीम, आगरा। बरौली अहीर के गांव बत्तीसा में वायरल बुखार से कई बीमार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 50 से अधिक लोगों को तेज बुखार है। इनमें राकेश, उपेंद्र, मुकेश, सुशील, प्रियंका, पारुल, प्रवेश, ललिता, सुरेंद्र, श्रीके, गुड़िया, आरती, सत्यवान और शीला देवी भी शामिल हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. अजय विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाकर परीक्षण कर दवाएं बांटी जाएंगी।

chat bot
आपका साथी