हुसैनपुरा में बुखार की चपेट में 100 से अधिक लोग

डेंगू के लक्षण मिलने पर एक मरीज को किया गया आगरा रेफर कई घरों में बिछी चारपाइयां

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 06:05 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 06:05 AM (IST)
हुसैनपुरा में बुखार की चपेट में 100 से अधिक लोग
हुसैनपुरा में बुखार की चपेट में 100 से अधिक लोग

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के गांव हुसैनपुरा में भी हालात सुधरते नहीं दिख रहे। यहां 100 से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। इनमें ज्यादातर किशोर शामिल हैं। कुछ के स्वजन उनका शहर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। एक मरीज पवन पुत्र चंद्रभान में डेंगू के लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य टीम ने उसे आगरा रेफर कर दिया है।

पिनाहट के हुसैनपुरा गांव में 10 दिन पूर्व बुखार फैला था। इसके बाद इसके मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती गई। दो बार स्वास्थ्य टीम भी गांव जाकर मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं बांट चुकी है। लोगों का कहना है कि फिर भी आराम नहीं मिला है। उन्हें झोलाछाप व प्राइवेट हास्पिटलों में इलाज कराना पड़ रहा है। गांव के 12 वर्षीय शैलेंद्र, 18 वर्षीय अजय, 13 वर्षीय हरी, 21 वर्षीय जितेंद्र, 16 वर्षीय पवन, नौ माह के दिव्यांश और सात वर्षीय कागज का फतेहाबाद के एक हास्पिटल में इलाज चल रहा है। प्रेमा देवी रत्न सिंह ने बताया कि प्राइवेट हास्पिटल से दवा लेनी पड़ रही है। गांव में गंदगी फैली हुई है। ग्रामीणों ने गांव में पुन: एंटी लार्वा का छिड़काव और फागिंग कराने की मांग की है। सीएचसी अधीक्षक डा. विजय कुमार का कहना है कि स्वास्थ्य टीम बराबर गांव में जाकर परीक्षण कर दवाएं वितरित कर रही है। बीमारों की जांच के लिए पुन: टीम को भेजा जाएगा। गांव में ये हैं बीमार

15 वर्षीय हरी, रवीना और रोहित, 20 वर्षीय चांदनी व सुनीता, आठ वर्षीय छोटा, 13 वर्षीय विष्णु, 18 वर्षीय अजय, 16 वर्षीय रूपेंद्र, 12 वर्षीय अनीता, 10 वर्षीय शिवानी, 15 वर्षीय शेलेंद्र, 45 वर्षीय रामादेवी, 10 वर्षीय साहिल, 26 वर्षीय रतन सिंह, 22 वर्षीय सोनम, 26 वर्षीय शिवानी देवी। खून की जांच के 800 से एक हजार वसूल रहे

हुसैनपुरा निवासी रामरति देवी ने बताया कि पैथोलाजी लैब में खून की जांच के लिए 800 से एक हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। इतना पैसा कहां से लाया जाए। स्वास्थ्य टीम गांव में आकर जांच करे तो राहत मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी