दुकान का शटर बंद, भीतर ग्राहकों को बिक्री किया जा रहा सामान

फतेहपुर सीकरी में शोरूम संचालक ने ग्राहकों को दुकान में घुसाकर बंद किया शटर सूचना पर गई पुलिस ने शोरूम संचालक को दी चेतावनी नियमों की हो रही अनदेखी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:05 AM (IST)
दुकान का शटर बंद, भीतर ग्राहकों को बिक्री किया जा रहा सामान
दुकान का शटर बंद, भीतर ग्राहकों को बिक्री किया जा रहा सामान

जागरण टीम, आगरा। कोरोना महामारी के बीच दुकानदार मनमानी से बाज नहीं आ रहे। फतेहपुर सीकरी में दुकानों पर भीड़ लग रही है। कोविड प्रोटोकाल का कतई पालन नहीं किया जा रहा। रेडीमेड समेत अन्य शोरूम में ग्राहकों को बुलाकर शटर बंद कर सामान की बिक्री की जा रही है। शारीरिक दूरी के नियमों की अनदेखी क्षेत्र में भारी पड़ सकती है।

दैनिक जागरण ने सात मई के अंत में 'यह अनदेखी न पड़ जाए भारी' शीर्षित समाचार का फोटो समेत प्रकाशन किया था। इसमें बताया गया था कि फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में कोविड नियमों की अनदेखी कर खुल रहे बाजारों में अनावश्यक भीड़ पहुंच रही है। बगैर मास्क लोगों को सामान दिया जा रहा है। दो गज की दूरी का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा। शनिवार को मुख्य बाजार में रेडीमेड समेत अन्य शोरूमों में भीतर ग्राहक थे और बाहर से शोरूम का शटर गिरा हुआ था। सूचना पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। वे शोरूम के बाहर एक घंटे तक बैठे रहे। इधर, शोरूम में बैठे ग्राहक परेशान होने लगे। दुकानदार ने उन्हें बाहर निकाला तो पुलिसकर्मियों ने इस पर सख्त ऐतराज जताया। उन्होंने शोरूम स्वामी को चेतावनी भी दी। इंस्पेक्टर संजीव शर्मा का कहना है कि कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही दुकानें खुलवाने पर जोर है। कोविड प्रोटोकाल के उल्लंघन पर संबंधित दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एत्मादपुर में 13 दुकानदारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

जागरण टीम, आगरा। संसू, एत्मादपुर कस्बे के 13 दुकानों के खिलाफ संक्रमण फैलाने, लाकडाउन उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीओ अच्रना सिंह ने बताया कि कोरोना क‌र्फ्यू में मेडिकल स्टोर, दूध, सब्जी, फल, किराना स्टोर व आटा चक्की की दुकानें खोलने के निर्देश दिए गए हैं। इनका समय भी तय कियागया है। एत्मादपुर कस्बे के मुख्य बाजार में नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था। कपड़े, जूते, बर्तन व सर्राफ की दुकानें खुली हुई थीं। दुकानों पर भीड़ लगी हुई थी। इस मामले में दुकानदार मोहन गुप्ता, राजेश कुमार, शैलेंद्र गुप्ता, शहजाद, राजकुमार, आनंद गुप्ता, कुलदीप, ओमप्रकाश, पीयूष, रामप्रकाश समेत 13 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

chat bot
आपका साथी