अभुआपुरा के ग्रामीणों को जल्द मिलेगा पेयजल

मीठे पानी के लिए बरौली गांव में बोरिग के लिए चिह्नत की गई जमीन चेयरमैन प्रतिनिधि और तहसीलदार ने किया निरीक्षण

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:20 AM (IST)
अभुआपुरा के ग्रामीणों को जल्द मिलेगा पेयजल
अभुआपुरा के ग्रामीणों को जल्द मिलेगा पेयजल

जागरण टीम, आगरा। किरावली के गांव अभुआपुरा के निवासियों को जल्द ही पेयजल की समस्या से छुटकारा मिलेगा। इसके लिए हर घर जल योजना को सार्थक रूप दिया जाएगा।

गांव में भूमिगत जल पूरी तरह खारा होने की वजह से लोगों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। नगर पंचायत चेयरमैन नूतन अग्रवाल ने पेयजल की समस्या के समाधान के लिए किए गए प्रयास अब सफल होते नजर आ रहे हैं। गुरुवार को गांव से चार किलोमीटर दूर बरौली गांव में मीठे पानी की बोरिग के लिए जगह चिह्नित की गई। सेवानिवृत्त कानूनगो तोरन सिंह ने गांव बरौली में स्थित जमीन नगर पंचायत को दान दी है। चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल और तहसीलदार कृष्णमुरारी दीक्षित ने मौके पर निरीक्षण किया। चेयरमैन प्रतिनिधि ने बताया कि नगर पंचायत बोरिग लगाकर गांव तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी। लिपिक मांगेलाल, शुभम शर्मा, यशपाल, सतीश मौजूद रहे। घर-घर जाकर ग्रामीणों को कर रहे जागरूक

जागरण टीम, आगरा। ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे डेंगू को लेकर शुक्रवार को फतेहाबाद के खंड विकास अधिकारी मंगल यादव ने क्षेत्र की सभी स्वयंसहायता समूह की महिलाओं के साथ ग्रामीणों को घर-घर जाकर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सभी 70 ग्राम पंचायतों में स्वयंसहायता समूह की महिलाएं लोगों को बुखार, जुकाम, डेंगू आदि के बारे में जागरूक कर रही हैं। ग्रामीणों को सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को रिहावली, सिलावली, लोहया, उझावली समेत एक दर्जन गांवों के लोगों को जागरूक किया गया। ऋण मेले में 68 लाख रुपये का दिया लोन

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी में केनरा बैंक द्वारा शुक्रवार को लगाए गए एमएसएमइ ऋण मेला में 23 लोगों को 68 लाख रुपये का लोन वितरित गया। इसमें बुनकर हथकरघा योजना के तहत 11 बुनकर भी शामिल रहे। मेले में बदरूद्दीन कुरैशी ने कहा कि बैंक द्वारा दिए गए लोन का सदुपयोग करें और समय पर किश्तों को भुगतान करें। बुनकरों को 50 हजार रुपये का लोन दिया गया। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से 12 लोगों को लोन दिया गया। बैंक के उप महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह, सहायक महाप्रबंधक बीबी तनेजा, इरा सक्सेना, प्रबंधक केके निगम, अजीत कुमार, लाइका गोयल, हिमांशु चौहान, अभिनव शर्मा, विशाल गुप्ता, सुनील कुमार, अनुज कुमार मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी