साहब, विकास नहीं हो दे रहे ग्राम विकास अधिकारी

फतेहपुर सीकरी पहुंचे प्रमुख सचिव और नोडल अधिकारी से प्रधानों ने की शिकायत कहा समस्या बताने पर प्रधान को ही भिजवा दिया अधिकार सीज करने संबंधी नोटिस

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 06:05 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 06:05 AM (IST)
साहब, विकास नहीं हो दे रहे ग्राम विकास अधिकारी
साहब, विकास नहीं हो दे रहे ग्राम विकास अधिकारी

जागरण टीम, आगरा। भाजपा नेता और ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गुड्डू चाहर के नेतृत्व में बुधवार को ग्राम प्रधानों ने जिले के नोडल अधिकारी और प्रमुख सचिव हेमंत राव के समक्ष अपना दर्द साझा किया। कहा कि ग्राम विकास अधिकारी समेत कुछ अधिकारी विकास कार्य नहीं होने दे रहे।

औलेंडा ग्राम पंचायत की न तो बैठक हुई है और न ही अब तक समितियां गठित की गई हैं। डोंगल नहीं मिलने से पंचायत निधि का खाता भी आपरेट नहीं हो पा रहा। प्रधान जगदीश ने ग्राम विकास अधिकारी से शिकायत की तो उन्होंने प्रधान को ही अधिकार सीज किए जाने का नोटिस भिजवा दिया। महदऊ के प्रधान तालेवर सिह ने कहा कि अधिकारी विकास कार्यो के लिए कमीशन मांगते हैं। साहब, ऐसे कैसे काम चलेगा। नोडल अधिकारी ने अधिकारियों को कार्रवाई का भरोसा दिया। फतेहपुर सीकरी विकास खंड कार्यालय में समीक्षा करने के बाद प्रमुख सचिव ने बताया मनरेगा कार्यों की प्रगति अच्छी है। 85 फीसद भुगतान हो चुका है। समीक्षा बैठक में सीडीओ ए. मणिकंडन, जिला विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सुजाता प्रकाश, खंड विकास अधिकारी नवीन कुमार मौजूद रहे। वहीं प्रमुख सचिव से मिलने वालों में ग्राम प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष अनीश चाहर, बंटी सिसोदिया, चोब सिह, चौधरी रूप सिह, चौधरी बनवारी लाल, थान सिह, चौधरी हरिप्रसाद, पप्पू सोलंकी, राकेश चाहर मौजूद रहे। महिला सिपाहियों की बैरक का किया निरीक्षण

जागरण टीम, आगरा। प्रमुख सचिव ने थाना फतेहपुर सीकरी में निर्माणाधीन महिला सिपाहियों की चारमंजिला बैरक का भी निरीक्षण किया। कक्ष संख्या 738 में पहुंचे प्रमुख सचिव ने सुपरवाइजर से कहा कि इसकी डिजाइन तो पुरानी सी लग रही है। उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। कहा कि निर्माण कार्य समयावधि 30 नवंबर तक पूरा हो जाना चाहिए। उनके साथ एसडीएम विनोद जोशी, इंस्पेक्टर जय श्याम शुक्ला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी