मरीज को इंजेक्शन लगाते झोलाछाप का वीडियो वायरल

अछनेरा का ग्राम प्रधान है झोलाछाप दो दिन पुराना बताया जा रहा वीडियो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:20 AM (IST)
मरीज को इंजेक्शन लगाते झोलाछाप का वीडियो वायरल
मरीज को इंजेक्शन लगाते झोलाछाप का वीडियो वायरल

जागरण टीम, आगरा। ग्रामीण अंचल में फैली बीमारी के बीच एक ग्राम प्रधान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। उक्त प्रधान झोलाछाप डाक्टर है और अपने घर में किसी मरीज को इंजेक्शन लगाते हुए नजर आ रहा है। रात के अंधेरे का यह वीडियो दो दिन पुराना बताया गया है। बताया जा रहा है कि उसके पास बड़ी संख्या में मरीज पहुंचते हैं। प्रधान बनने से पूर्व से ही वह झोलाछाप है। अछनेरा के सीएचसी अधीक्षक डा. जितेंद्र लवानिया ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है। इस बारे में एसडीएम को अवगत कराया जाएगा। उनके निर्देश पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सिपाही और होमगार्ड का वसूली करते वीडियो वायरल

जागरण टीम, आगरा। पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूर सिपाही और होमगार्ड का वसूली करते वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। दो मिनट 50 सेकेंड का यह वीडियो बरहन की आंवलखेड़ा पुलिस चौकी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में ट्रक चालक 200 रुपये ही लगते हैं, कहता हुआ नजर आ रहा है। वह कहता है कि 300 नहीं, आगे से भी 200 ही मिलेंगे। पहले वह किसी केके की गाड़ी कहता है फिर इन्कार करता है। वह कह रहा है कि पहले बैरियर पर भी रुपये दिए अब यहां भी 200 रुपये दे रहा है। पुलिसकर्मी व होमगार्ड के अड़ने पर वह 300 रुपये देते हुए कहता है कि गाड़ी खड़ी करने से कोई फायदा नहीं। इस मामले में थानाध्यक्ष बरहन बहादुर सिंह का कहना है वायरल वीडियो के बारे में जानकारी हुई है। इसमें कुछ लोग बातचीत कर रहे हैं। इससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। जांच के बाद असलियत सामने आएगी। फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, लाखों का नुकसान

जागरण टीम, आगरा। शमसाबाद में शार्ट सर्किट के चलते धिमश्री में फर्नीचर के गोदाम में रविवार को आग लगने से साढे़ तीन लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। ज्ञान सिंह निवासी नगला जामुनी भान के धिमश्री स्थिति फर्नीचर के गोदाम में सुबह छह बजे गोदाम से अचानक धुआं उठने लगा। इसके बाद देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगीं। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की मशक्त के बाद आग पर काबू पाया।

chat bot
आपका साथी