रिटायर्ड IAS का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हो रहा वायरल, राजधानी एक्‍सप्रेस में की थी चेन पुलिंग

19 सितंबर को शाम की घटना है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बताए जा रहे हैं जा रहे हैं करीबी। रिटायर्ड आईएएस के हंगामे की वजह से नौ मिनट लेट हुई थी राजधानी एक्सप्रेस जवानों को दी थी धमकी। मुकदमा दर्ज होने के बाद कार्रवाई से हिचकने लगी आरपीएफ।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 05:46 PM (IST)
रिटायर्ड IAS का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हो रहा वायरल, राजधानी एक्‍सप्रेस में की थी चेन पुलिंग
मध्‍यप्रदेश से रिटायर्ड आइएएस बताने वाले प्रशांत मेहता। वीडियो से लिया गया चित्र।

आगरा, जागरण संवाददाता। राजधानी एक्सप्रेस में चेन पुलिंग के आरोप में आरपीएफ के निशाने पर आए रिटायर्ड आईएएस प्रशांत मेहता का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। यूजर्स इसे शेयर कर रहे हैं। प्रशांत मेहता केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी बताए जा रहे हैं।इसलिए आरपीएफ भी मुकदमा दर्ज करने के बावजूद कार्रवाई करने में हिचकिचा रही है।

मामला 19 सितंबर का है। दिल्ली से मुंबई जा रही राजधानी एक्सप्रेस में रिटायर्ड आईएएस ने आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग कर दी।रिटायर्ड आईएएस का बेटा कुछ सामान खरीदने उतरा था। वीआईपी ट्रेन के बिना किसी कारण लेट होने की सूचना ऊपर तक पहुंची तो रेलवे में हड़कंप मच गया। आरपीएफ के जवान ट्रेन की ओर दौड़े। जवानों ने चेन पुलिंग करने वाले यात्री का पता लगाया। वे प्रशांत मेहता के पास पहुंचे। जवानों ने जब उनसे पूछताछ की तो वह आईएएस होने का रौब झाड़ने लगे। कहा कि मैं आईएएस हूं, एक मिनट में वर्दी उतरवा दूंगा। इस दौरान आरपीएफ का एक जवान पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल फोन में कैद कर रहा था। पूरा वीडियो शूट किया। पूछताछ में पता चला कि प्रशांत मेहता रिटायर्ड आईएएस हैं। बहस करने और अपनी गलती न मानने के कारण नौ मिनट तक राजधानी एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर खड़ी रही। आखिर में रेलवे पुलिस को उन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना पड़ा। नौ मिनट बाद ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई। आरपीएफ ने प्रशांत मेहता के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 141 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। रेलवे पुलिस फोर्स के थाना प्रभारी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि बिना किसी उचित कारण के चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका गया था। इस कारण ट्रेन नौ मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही। घटना का पूरा वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।

chat bot
आपका साथी