आगरा की वर्तिका बनीं स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विजेता, सुहानी रहीं उपविजेता

चैंपियनशिप में आगरा के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन। सुल्तानपुर में 21 से 24 अक्टूबर तक हुई प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप। पांच खिलाड़ियों को क्वार्टर फाइनल में करना पड़ा हार का सामना। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगे

By Nirlosh KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 03:32 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 03:32 PM (IST)
आगरा की वर्तिका बनीं स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में विजेता, सुहानी रहीं उपविजेता
प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आगरा के खिलाड़ियों ने दिखाया दम।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा की वर्तिका स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस प्रतियोगिता में विजेता और सुहानी उपविजेता रहीं। सुल्तानपुर में 21 से 24 अक्टूबर तक हुई प्रथम यूपी स्टेट रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप में आगरा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्टैग पैंथर्स एकेडमी की प्रशिक्षु वर्तिका भारत यूथ गर्ल्स में विजेता बनीं, वहीं सुहानी अग्रवाल कैडेट गर्ल्स में उपविजेता रहीं। आगरा के खिलाड़ियों ने विभिन्न वर्गों में क्वार्टर फाइनल तक का सफर तय किया।

आगरा टेबल टेनिस संघ की सचिव अलका शर्मा ने बताया कि वर्तिका भारत ने यूथ गर्ल्स के फाइनल में गाजियाबाद की आरती चौधरी को एकतरफा मुकाबले में हराकर विजेता ट्राॅफी अपने नाम की। कैडेट गर्ल्स में स्टैग पैंथर्स एकेडमी की प्रशिक्षु सुहानी अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। फाइनल में सुहानी को गाजियाबाद की यशिका से हारकर उपविजेता ट्राॅफी से संतोष करना पड़ा। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के प्रशिक्षु हार्दिक पालीवाल ने पुरुष वर्ग में, स्टैग पैंथर्स एकेडमी की हृदयांशी झा ने महिला वर्ग में और हर्ष गुप्ता ने जूनियर बालक वर्ग में क्वार्टर फाइनल खेला। दिशा टेबल टेनिस एकेडमी के मौलिक चतुर्वेदी ने सब-जूनियर और श्रेया अग्रवाल ने कैडेट बालिका वर्ग में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

यूपी स्टेट चैंपियनशिप में दिखाएंगे दम

अलका शर्मा ने बताया कि आगरा के खिलाड़ी अगले महीने एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली यूपी स्टेट टेबल टेनिस चैंपियनशिप में अपना दम दिखाएंगे। लगातार दूसरे साल आगरा में हो रही चैंपियनशिप में बीते वर्ष आगरा की सुहानी अग्रवाल कैडेट बालिका वर्ग में स्टेट चैम्पियन बनी थीं। इस वर्ष भी मेजबान होने का फायदा आगरा के खिलाड़ियों को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी