12 दिसंबर को ताकत दिखाएगा वैश्य समाज

एमडी जैन में होगा वैश्य महाकुंभ का आयोजन वैश्य राजनीतिक अधिकार रथ यात्रा की मैनपुरी से होगी शुरुआत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 07:23 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 07:23 PM (IST)
12 दिसंबर को ताकत दिखाएगा वैश्य समाज
12 दिसंबर को ताकत दिखाएगा वैश्य समाज

आगरा, जागरण संवाददाता। वैश्य समाज 12 दिसंबर को अपनी ताकत दिखाएगा। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. सुमंत गुप्ता के नेतृत्व में पांच दिसंबर को मैनपुरी से शुरू होने वाली 40 दिवसीय वैश्य राजनीतिक अधिकार रथ यात्रा 12 दिसंबर को आगरा पहुंचेगी। एमडी जैन इंटर कालेज में वैश्य महाकुंभ का आयोजन होगा।

वैश्य महाकुंभ के लिए रविवार को संजय प्लेस स्थित पुनीत वृंदावन में कैंप कार्यालय का उद्घाटन विधायक महेश गोयल और कामता प्रसाद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। परिषद् के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव विनय अग्रवाल ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों से हमारी मांग है कि वैश्य बाहुल्य विधानसभा सीटों पर समाज के प्रत्याशी को टिकट दी जाए। अन्यथा समाज निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में उतारेगा। संयोजक मुरारी प्रसाद अग्रवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद अग्रवाल, राष्ट्रीय महासचिव सतीश गुप्ता ने आगरा में चार विधानसभा सीटों पर वैश्य समाज के प्रत्याशी खड़े करने की मांग की। प्रदेश में 25 फीसद सीटों (करीब 106 सीटों) पर वैश्य समाज के प्रत्याशी खड़े करने की मांग की गई। आगरा सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष नितेश अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, अतुल गर्ग, संजय सिघल, संजय गुप्ता, अशोक अग्रवाल, विनय अग्रवाल, उमेश अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, कुलवंत मित्तल, शालिनी गुप्ता, आशा अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, विभू सिघल आदि मौजूद रहे। टिकट नहीं मिला तो खड़ा करेंगे निर्दलीय प्रत्याशी आगरा: अग्रवाल महासभा की बैठक रविवार को प्राचीन हनुमान मंदिर, कैलाशपुरी रोड में हुई। वक्ताओं ने उप्र में वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में अग्रवाल समाज को प्रतिनिधित्व न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ाने व उसकी तैयारियों के संबंध में विचार रखे। मुरारीलाल फतेहपुरिया को महासभा की तरफ से निर्णय लेने को अधिकृत किया गया। भाजपा यदि उत्तरी विधानसभा सीट से अग्रवाल समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं देगी तो समाज अपना प्रतिनिधि चुनकर निर्दलीय चुना लड़ाएगा। केदारनाथ अग्रवाल, रामरतन मित्तल, ब्रजमोहन बंसल, अजय अग्रवाल, वीरेंद्र अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल, आशा अग्रवाल, सुरेशचंद अग्रवाल, महेंद्र बंसल, सुधीर गोयल, निखिल अग्रवाल, संजय गर्ग आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी