वैक्सीन का आज से तीसरा चरण, निजी अस्पताल में 250 रुपये में लगेगी वैक्सीन

60 से अधिक उम्र के लोग और 45 से अधिक उम्र के मरीज लगवा सकेंगे वैक्सीन पहले दिन तीन केंद्र पर लगाई जाएगी वैक्सीन सरकारी अस्पताल में निश्शुल्क लगेगा टीका

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 06:00 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 06:00 AM (IST)
वैक्सीन का आज से तीसरा चरण, निजी अस्पताल में 250 रुपये में लगेगी वैक्सीन
वैक्सीन का आज से तीसरा चरण, निजी अस्पताल में 250 रुपये में लगेगी वैक्सीन

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन का सोमवार से तीसरा चरण शुरू हो रहा है। पहले दिन तीन केंद्रों पर 60 से अधिक उम्र और 45 से अधिक उम्र के मरीजों को वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर, जिनका वैक्सीन पोर्टल पर नाम दर्ज नहीं है, वे भी वैक्सीन लगवा सकेंगे।

सीएमओ डा. आरसी पांडे ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई है। अब तीसरा चरण शुरू हो रहा है। इसमें 60 से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। कैंसर सहित 20 बीमारियों से पीड़ित 45 से अधिक उम्र के मरीज भी वैक्सीन लगवा सकेंगे। सरकारी अस्पताल में बनाए गए केंद्र पर निश्शुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। निजी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने पर 250 रुपये चार्ज देना होगा। कोविन एप्लीकेशन एप टू पर आनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। आनलाइन पंजीकरण नहीं कराया है तो भी केंद्र पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। प्रमाण पत्र लेकर जाएं

60 से अधिक उम्र - आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आइडी कार्ड, ड्राइविग लाइसेंस, अंकतालिका

45 से अधिक उम्र - के मरीज डाक्टर का बीमारी के संबंध में प्रमाण पत्र और उम्र से संबंधी दस्तावेज

28 से 42 दिन के बीच में दूसरी डोज, बदल सकेंगे केंद्र

वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के 28 दिन बाद दूसरी डोज लगाई जा रही है। अब 28 से 42 दिन में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा सकते हैं। पहली डोज सरकारी अस्पताल में निश्शुल्क लगवाई है तो दूसरी डोज निजी अस्पताल में 250 रुपये देकर भी लगवा सकते हैं। इसी तरह निजी अस्पताल में 250 रुपये देकर पहली डोज लगवाने वाले लोग दूसरी डोज सरकारी अस्पताल में निश्शुल्क लगवा सकते हैं। यह होगी प्रक्रिया

केंद्र पर पहुंचने के बाद प्रतीक्षा कक्ष में बिठाया जाएगा। उम्र संबंधी दस्तावेज से वैक्सीन पोर्टल पर पंजीकरण किया जाएगा। इसके बाद वैक्सीन लगाई जाएगी। वैक्सीन लगवाने के बाद 30 मिनट निगरानी कक्ष में रखा जाएगा। इसके बाद घर जा सकेंगे।

आज इन केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

एसएन मेडिकल कालेज - निश्शुल्क

जिला अस्पताल -निश्शुल्क

चौहान हास्पिटल, रामबाग -250 रुपये (पहले दिन निश्शुल्क वैक्सीन लगाई जा सकती है)

16667 स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्करों ने नहीं लगवाई वैक्सीन

स्वास्थ्यकर्मी- 21751 स्वास्थ्यकर्मियों में से 14888 ने लगवाई वैक्सीन (6863 ने नहीं लगवाई वैक्सीन)

फ्रंटलाइन वर्कर -20976 में से 11172 ने लगवाई वैक्सीन (9804 ने नहीं लगवाई वैक्सीन)

chat bot
आपका साथी