पिनाहट और फतेहाबाद में 720 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

पिनाहट के स्वास्थ्य केंद्र पर उमड़ी भीड़ नियंत्रित कराने के लिए पुलिस बुलानी पड़ी

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:15 AM (IST)
पिनाहट और फतेहाबाद में 720 लोगों ने लगवाई वैक्सीन
पिनाहट और फतेहाबाद में 720 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को वैक्सीनेशन के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। केंद्र पर 400 लोगों को वैक्सीन लगाई गईं। वहीं फतेहाबाद में 320 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया। वैक्सीनेशन के लिए आई भीड़ को देखकर स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए। हालात बेकाबू देख और लोगों के गाइडलाइन का पालन न करने पर पुलिस का सहारा लेना पड़ा। भीड़ को काबू कर लाइन लगवाकर पुलिस की मौजूदगी मे वैक्सीनेशन कराया गया। सीएससी अधीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि भीड़ अधिक होने पर पुलिस बुलानी पड़ी। फतेहाबाद के गांव स्वारा में स्वस्थ्य विभाग की टीम ने 320 ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई। प्रधान लाखन सिंह वर्मा, सचिव हर्षवर्धन प्रशांत, एएनएम रीना शर्मा आदि मौजूद रहे। वैक्सीन लगाने गई टीम से की अभद्रता

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद के गांव खंडेर में शुक्रवार को वैक्सीनेशन के लिए गई स्वास्थ्य विभाग के साथ अभद्रता की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। गांव में 40 लोगों के वैक्सीनेशन के बाद दौरान सर्वर डाउन होने की वजह से वैक्सीनेशन बदं हो गया। इस पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरु कर दिया। एक व्यक्ति ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी वीरेश कुमार के साथ धक्का मुक्की कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामला शांत कराया। शनिवार को अभद्रता करने वाले के खिलाफ तहरीर दी जाएगी। इच्छेश्वर मंदिर प्रांगण में लगाए 51 पौधे

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के पूरनपुरा स्थित प्राचीन सिद्धपीठ इच्छेश्वर महादेर मंदिर पर शुक्रवार को जय बाबा महाकाल ग्रुप के सदस्यों ने पौधारोपण किया। उन्होंने मंदिर प्रांगण में 51 पौधे लगाए। ग्रुप के सदस्य विक्की शर्मा ने कहा कि आक्सीजन बढ़ाने में सहायक हरियाली ज्यादा से ज्यादा लगाई जानी है। इसी के तहत यह प्रयास किया गया है। इस दौरान सभासद ऋषिदीप महेरे, अंकित निवेरिया, प्रदीप महेरे, संदीप महेरे, सुमित शुक्ला, विक्रम परिहार, अंकित शुक्ला, दुर्गेश, ब्रजेश जारौलिया, भोला परिहार, भानु पाठक, आकाश, अनुज समाधिया, रवि दैपुरिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी