199 केंद्रों पर आज से टीका उत्सव, कोविशील्ड की 50 हजार डोज मिलीं

14 अप्रैल तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी वैक्सीन लोगों से टीका लगवाकर उत्सव मनाने की अपील पर केंद्रों पर नहीं किए गए कोई विशेष इंतजाम

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:00 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:00 PM (IST)
199 केंद्रों पर आज से टीका उत्सव, कोविशील्ड की 50 हजार डोज मिलीं
199 केंद्रों पर आज से टीका उत्सव, कोविशील्ड की 50 हजार डोज मिलीं

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए रविवार से 14 अप्रैल तक 199 केंद्रों पर टीका उत्सव मनाया जाएगा, लेकिन इसके लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं किए गए हैं। कोविशील्ड की 50 हजार डोज मिल गई हैं। सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक वैक्सीन लगाई जाएगी।

सीएमओ डा. आरसी पांडे ने बताया कि कोविशील्ड की 50 हजार डोज मिल गई हैं। 45 वर्षसे अधिक उम्र के लोग अपने नजदीक के केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे इसे एक उत्सव की तरह मनाएं और वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र पर पहुंचें। अपने साथ उम्र संबंधी दस्तावेज लेकर जाएं। जिन लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है, वे भी अपने नजदीक केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। यहां होगा टीकाकरण

- एसएन मेडिकल, जिला अस्पताल, लेडी लायल महिला जिला चिकित्सालय, मानसिक स्वास्थ्य संस्थान, नगर निगम, डिविजनल रेलव हास्पिटल, कैंट, एयर फोर्स स्टेशन, मिलिट्री हास्पिटल और जिला जेल। - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अछनेरा, अकोला, बाह, बरौली अहीर, बिचपुरी, एत्मादपुर प्रथम तल और भूतल, फतेहाबाद, फतेहपुर सीकरी, जगनेर, खेरागढ़ प्रथम तल और भूतल, खंदौली, पिनाहट प्रथम तल व भूतल, सैंया, शमसाबाद, जैतपुर कलां। - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) रुनकता, साधन, हंसेला, किरावली, मलपुरा, बासौनी, बिचौला, होलीपुरा, खेड़ा देवीदास, बटेश्वर, सेमरी, श्यामो, तनूरा नूरपुर, दहतोरा (सुनारी), बरारा, मिढ़ाकुर, अहरन, बरहन, पैंतीखेड़ा, कुतुकपुर गूजर, निभोरा, सेमरा, बहरावती, दूरा, सरैंधी, नौनी, कागारौल, दिगरौटा, अयेला, पीली पोखर, बमानी, आंवलखेड़ा, बसई अरेला, सेहा, जगतपुरा, तेहरा, इरादत नगर, कुर्रा चित्तरपुर, जयनगर, नौगांव, गढि़या प्रतापपुरा, चौरंगाहार। - हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) बबरौद, अरुआ खास, छह पोखर, अटूस, नगला लाल दास, बियारा, बल्हेरा, उजरई, जारुआ कटरा, बरोदा सदर, मनकेड़ा, विक्रमपुर, नरहोली, पार्वतीपुरा, प्रतापपुरा, दिगनेर, कछपुरा, भाई, बुढ़ाना, पचगई खेड़ा, दहतोरा, अजीजपुर, नगला बेल, बहरामपुर, मुखवार, नया बांस, जवाल नगर भैंस, रूपपुर, मूसेपुर, धिमश्री, मोहम्मदपुर, सारंगपुर, रामपुर, मंडी मिर्जा खां, चौमुहा शाहपुर, औलेंडा, जाजऊ, सोनोठी, सिघारपुर, देवनगरी, दौलताबाद, तांतपुर, गूंगामड़, बरीगामा खुर्द, छीत, बेरी चाहर, नगला दूलेखां, दूंगेरवाला, सौन, छलेसर, सौरई, रहनकला, धौर्रा, खांडा, रूपधानू, विप्रावली, उमरेठा, सवोरा, बिरहरू, पुसैंता, कुतुकपुर, डौकी, मटनई, खेड़ा राठौर, प्यारमपुरा। -अर्बन प्राइमरी हेल्थ सेंटर (यूपीएचसी) सिकंदरा, लोहामंडी द्वितीय, नरीपुरा, आरके साउथ, रकाबगंज-उत्तर, बुंदू कटरा, हरीनपर्वत ईस्ट, नया घेर, ताजगंज, वैभव नगर, जीवनी मंडी, छत्ता, मोतीमहल, बल्केश्वर, शाहगंज प्रथम, जगदीशपुरा, नरायच, जमुनापार, इस्लाम नगर, नाई की सराय, सेवला, देवरी रोड, शाहगंज द्वितीय, मंटोला, हरीपर्वत वेस्ट, दहतोरा रोड, नगला बूढ़ी, नगला पदी, लोहामंडी प्रथम, राम नगर। निजी अस्पताल

चौहान हास्पिटल, यशवंत हास्पिटल, जीवन ज्योति हास्पिटल, जीआर हास्पिटल, पुरुषोत्तम दास हास्पिटल, प्रभा हास्पिटल, ब्लासम्स हास्पिटल, स्पर्श मल्होत्रा हास्पिटल, आरके हास्पिटल, जावित्री देवी मेमोरियल हास्पिटल, जय हास्पिटल, एसआर मेडिकल इंस्टीट्यूट रिसर्च सेंटर, ओम मेडिकल कांप्लेक्स, गोयल सिटी हास्पिटल, श्री परमहंस योगानंद, नेत्र चिकित्सालय, पारीक हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, राम कल्याण पाठक हास्पटल, पीपुल हेरिटेज हास्पिटल, अमरनाथ हास्पिटल, बोना मल्टी स्पेशियलिटी हास्पिटल, श्री कृष्णा हास्पिटल, पुष्पांजलि हास्पिटल, नवदीप हास्पिटल, बीएम हास्पिटल, कैलाशकांत हास्पिटल, सार्थक नर्सिंग होम, आगरा हार्ट सेंटर, उपाध्याय हास्पिटल, कमलेश टंडन हास्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर, रवि हास्पिटल, अमित जग्गी, रामरघु हास्पिटल, डा. सरकार नर्सिंग होम।

chat bot
आपका साथी