मुकुल ने 58.6 मीटर और कशिश ने 53.84 मीटर दूर फेंका हैमर

एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में हुई प्रदेशीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 27 जिलों के 140 से अधिक महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने लिया भाग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 07:24 PM (IST)
मुकुल ने 58.6 मीटर और कशिश ने 53.84 मीटर दूर फेंका हैमर
मुकुल ने 58.6 मीटर और कशिश ने 53.84 मीटर दूर फेंका हैमर

आगरा, जागरण संवाददाता। एकलव्य स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में मंगलवार को 28वीं उप्र राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। महिला व पुरुष वर्ग में शाट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो और जैवलिन थ्रो में खिलाड़ियों ने दम दिखाया। हैमर थ्रो में मुकुल ने 58.60 मीटर और कशिश ने 53.84 मीटर दूरी तक हैमर फेंककर गोल्ड मेडल जीता।

प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एसवीएस राठौर ने किया। प्रतियोगिता में 27 जिलों के 140 से अधिक महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन सचिव नरेंद्र सिंह ने बताया कि सबसे पहले हैमर थ्रो की प्रतियोगिता हुई। इसके बाद शाट पुट और डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिता हुई। अंत में जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिता कराई गई। उप्र एथलेटिक्स संघ के सचिव पीके श्रीवास्तव, रतन सिंह भदौरिया, गौरव कुमार, रामलाल यादव, मीनाक्षी पोपली आदि मौजूद रहीं। आज होंगी अंडर-23 की प्रतियोगिताएं

स्टेडियम में बुधवार को प्रथम उप्र राज्य अंडर-23 ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता होगी। महिला व पुरुषों की स्पर्धा में शाट पुट, डिस्कस थ्रो, हैमर थ्रो व जैवलिन थ्रो की प्रतियोगिताएं होंगी। यह रहे परिणाम

पुरुष वर्ग

स्थान, खिलाड़ी, जिला, प्रदर्शन

शाट पुट

प्रथम, शिवम चौधरी, गाजियाबाद, 17.49 मीटर

द्वितीय, आर्यन त्यागी, मेरठ, 17.13 मीटर

तृतीय, आदर्श सिंह, अमरोहा, 16.65 मीटर डिस्कस थ्रो

प्रथम, दीपक यादव, मुरादाबाद, 52.45 मीटर

द्वितीय, बनवीर सिंह, मुरादाबाद, 48.72 मीटर

तृतीय, अनुराग पटेल, मेरठ, 46.68 मीटर हैमर थ्रो

प्रथम, मुकुल, अमरोहा, 58.60 मीटर

द्वितीय, सचिन यादव, बागपत, 57.91 मीटर

तृतीय, नवदीप सिंह, कौशांबी, 57.21 मीटर महिला वर्ग

स्थान, खिलाड़ी, जिला, प्रदर्शन

शाट पुट

प्रथम, किरन बालियान, मेरठ, 14.87 मीटर

द्वितीय, अंशिका, उन्नाव, 12.34 मीटर

तृतीय, शिखा पवार, अमरोहा, 11.81 मीटर डिस्कस थ्रो

प्रथम, नीतिका वर्मा, प्रयागराज, 45.74 मीटर

द्वितीय, मधु वर्मा, अमरोहा, 42.80 मीटर

तृतीय, नीरज, उप्र एथलेटिक्स एसोसिएशन, 39.47 मीटर हैमर थ्रो

प्रथम, कशिश, कौशांबी, 53.84 मीटर

द्वितीय, तान्या चौधरी, बागपत, 51.70 मीटर

तृतीय, पल्लवी, उप्र एथलेटिक्स एसोसिएशन, 51.42 मीटर

chat bot
आपका साथी