UP Lockdown Extension: आगरा के अस्पतालों में बेड नहीं, नहीं मिल रहीं दवाएं, लाकडाउन बढ़ने से ब्रेक होगी कोरोना की चेन

UP Lockdown Extension एसएन जिला अस्पताल के साथ ही निजी कोविड हास्पिटल में बेड नहीं। लाकडाउन बढ़ने से केस में आ रही कमी मरीजों की संख्या कम होने से ही राहत। गंभीर मरीजों की संख्या बढने से आक्सीजन की कमी होने लगी।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 03:58 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 03:58 PM (IST)
UP Lockdown Extension: आगरा के अस्पतालों में बेड नहीं, नहीं मिल रहीं दवाएं, लाकडाउन बढ़ने से ब्रेक होगी कोरोना की चेन
लाकडाउन की ही जरूरत है आज। सबकुछ बंद के बाद संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी।

आगरा, जागरण संवाददाता। सरकारी और निजी कोविड हास्पिटलों में बेड खाली नहीं हैं। नए केस तेजी से बढ रहे हैं, ऐसे में गंभीर मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं। इससे मौत होने लगी है। इन हालातों में लाकडाउन लगने से कोरोना के केस में कमी आई है। अब लाकडाउन 10 मइ तक बढ़ने के बाद राहत की उम्मीद भी की जा रही है। इसका असर धीरे धीरे दिखाई देने लगेगा, नए केस कम होने और हास्पिटलों में भर्ती मरीजों के डिस्चार्ज होने से गंभीर मरीजों को बेड मिलने में समस्या नहीं आएगी।

कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एसएन मेडिकल कालेज में दो कोविड हास्पिटल हैं। यहां 220 बेड हैं, जिला अस्पताल में लेवल टू के 78 बेड हैं। 26 निजी अस्पतालों में 2000 के करीब बेड हैं। मगर, पिछले 15 दिनों में कोरोना के केस तेजी से बढे। एक दिन में 900 के करीब नए केस आए, इससे सरकारी और निजी हास्पिटलों के आइसीयू बेड फुल हो गए। गंभीर मरीजों की संख्या बढने से आक्सीजन की कमी होने लगी। इसके साथ ही रेमडेसिविर, फैबीफ्लू सहित सामान्य आइवरमेक्टिन, विटामिन सी, एजीथ्रोमाइसिन टेबलेट भी बाजार में शार्ट हो गई। वहीं, कोरोना के केस लगातार बढते रहे। सक्रिय केस 4400 तक पहुंच गए। मगर, शुक्रवार से लगे लाकडाउन के बाद कोरोना के केस में कमी हुई है। बुधवार को 205 नए केस मिले हैं , ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ रही है। सक्रिय केस 3127 तक पहुंच गए हैं। अभी भी हालात में ज्यादा सुधार नहीं है, लेकिन केस लगातार कम होने पर हास्पिटल में बेड से लेकर आक्सीजन की कमी नहीं रहेगी। एसएन मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के डा प्रभात अग्रवाल ने बताया कि कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए लाकडाउन जरूरी है। कोरोना से संक्रमित होने पर चार से पांच दिन बाद लक्षण आते हैं, इसके बाद कोरोना संक्रमित व्यक्ति से अन्य लोगों के संक्रमित होने का खतरा रहता है। लाकडाउन में लोगों को घरों पर रहना है, ऐसे में वे अपने स्वजनों को ही संक्रमित कर सकते हैं। अभी एक मरीज से आठ से 10 लोग संक्रमित हो रहे हैं, इसके बाद एक से दो लोगों के संक्रमित होने का खतरा है। स्वजन भी संक्रमित न हों, इसके लिए संक्रमित मरीज घर में भी मास्क पहनकर रहें।

कोरोना के नए केस हो रहे कम

कोरोना की जांच, नए केस, ठीक हुए मरीज, मौत, सक्रिय केस

1 मई, 4468, 647, 809, 05, 4377

2 मई, 11924, 649,637,06, 4386

3 मई, 8122,396, 643, 04, 4431

4 मई, 4730, 267, 763,03,3692 

chat bot
आपका साथी