यूपी बोर्ड: हाईस्कूल में 81.82, इंटर में 68.57 फीसद ने दी अंक सुधार परीक्षा

यूपी बोर्ड की अंक सुधार परीक्षा शनिवार से 12 केंद्रों पर शुरू दोनों पाली में कुल 1349 विद्यार्थी थे पंजीकृत 976 रहे उपस्थित 373 अनुपस्थित

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:04 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:04 PM (IST)
यूपी बोर्ड: हाईस्कूल में 81.82, इंटर में 68.57 फीसद ने दी अंक सुधार परीक्षा
यूपी बोर्ड: हाईस्कूल में 81.82, इंटर में 68.57 फीसद ने दी अंक सुधार परीक्षा

आगरा,जागरण संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की अंक सुधार परीक्षा शनिवार से शुरू हो गई। पहली पाली में हाईस्कूल हिदी की परीक्षा में 81.82 फीसद, जबकि दूसरी पाली में इंटरमीडिएट सामान्य और साहित्यिक हिदी की परीक्षा में 68.57 फीसद उपस्थिति दर्ज की गई। नकल विहीन परीक्षा कराने के उद्देश्य से माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनु सचिव ने केंद्रों का दौरा किया।

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया की शासन ने नकल विहीन परीक्षा कराने के निर्देश दिए थे, इसलिए जिले में 12 राजकीय और सहायता प्राप्त विद्यालयों को ही परीक्षा केंद्र बनाया गया। पहली पाली सुबह आठ से सवा दस बजे तक चली। इसमें हाईस्कूल हिदी के 385 पंजीकृत थे, जिनमें से 315 (81.82 फीसद) उपस्थित, जबकि 70 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली दोपहर दो से तीसरे पहर सवा चार बजे तक चली। इंटरमीडिएट साहित्यिक हिदी में 601 विद्यार्थी पंजीकृत थे, उनमें से 425 उपस्थित, 176 अनुपस्थित रहे। वहीं इंटरमीडिएट सामान्य हिदी की परीक्षा में 363 विद्यार्थी पंजीकृत थे, 236 उपस्थित और 127 अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में कुल 964 विद्यार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 661 (68.57 फीसद) उपस्थित और 303 अनुपस्थित रहे। दोनों पाली में कुल 1349 विद्यार्थी पंजीकृत थे, 976 (72.35 फीसद) उपस्थित, 373 अनुपस्थित रहे।

अनु सचिव ने परखी व्यवस्था

परीक्षा की व्यवस्थाएं परखने के लिए जिले में माध्यमिक शिक्षा विभाग के अनु सचिव अशोक कुमार को भेजा गया था। शनिवार को उन्होंने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं परखीं। शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कालेज के एक कमरे में प्रकाश की ठीक व्यवस्था नहीं थी, जिसे उन्होंने सुधरवाने के निर्देश दिए। वह जनता इंटर कालेज फतेहाबाद, जीजीआइसी कलाल खेरिया, डीएवी इंटर कालेज धिमश्री, जीएसके इंटर कालेज किरावली, जनता इंटर कालेज एत्मादपुर भी पहुंचें। जनता इंटर कालेज में विद्यार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकाल के हिसाब से शारीरिक दूरी के अनुसार नहीं बैठाया गया था, उन्होंने दूर-दूर बैठाने के निर्देश दिए।

मानिटरिग कंट्रोल रूम से नहीं जुड़ पाए केंद्र

परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए विभाग ने शाहगंज स्थित जीआइसी में मानिटरिग कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें सुबह से स्टाफ तैनात रहा, लेकिन परीक्षा केंद्रों पर नेट की पर्याप्त व्यवस्था ना होने के कारण सात केंद्र मानिटरिग कंट्रोल रूम से नहीं जुड़ पाए। हालांकि विभागीय सख्ती के बाद दूसरी पाली में सभी केंद्र इससे कनेक्ट हो गए थे।

chat bot
आपका साथी