यूपी बोर्ड परीक्षा: बनाए 163 परीक्षा केंद्र, 30 क दर्ज होंगी आपत्ति

यूपी बोर्ड ने जारी की संभावित केंद्रों की पहली सूची पिछले साल की तुलना में पांच केंद्र बढ़ें

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:48 PM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा: बनाए 163 परीक्षा केंद्र, 30 क दर्ज होंगी आपत्ति
यूपी बोर्ड परीक्षा: बनाए 163 परीक्षा केंद्र, 30 क दर्ज होंगी आपत्ति

आगरा, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों की पहली सूची जारी कर दी है। इस बार बोर्ड ने 163 विद्यालय को केंद्र बनाया है। आपत्तियां 30 जनवरी तक दर्ज करानी होंगी।

जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि वर्ष 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र की सूची जारी हो गई है। इस बार 163 केंद्र बनाए गए हैं। इन पर एक लाख 21 हजार 709 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। बता दें कि पिछली बार बोर्ड ने एक लाख 19 हजार 814 विद्यार्थियों के लिए 158 परीक्षा केंद्र बनाए थे। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 1894 विद्यार्थी ज्यादा हैं, इसलिए पांच केंद्र ज्यादा बनाए गए हैं। कई हुए मायूस

कोरोना संक्रमण के कारण संभावना थी कि शारीरिक दूरी और अन्य नियमों का पालन कराने को इस वर्ष परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ेगी। इसलिए तमाम संचालक अपने विद्यालय को केंद्र बनवाने की जुगाड़ में जुटे थे, लेकिन निवर्तमान जिला विद्यालय निरीक्षक के तबादले और तीन दिन पहले जारी संशोधित केंद्र निर्धारण नीति ने केंद्रों की संख्या सिर्फ 10 फीसद तक ही बढ़ाने के आदेश दिए थे, जिसका असर केंद्र सूची में नजर आया। डिबार केंद्रों की सूची जारी

बोर्ड ने डिबार केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है, इसमें जिले के 10 विद्यालय शामिल हैं। वहीं केंद्रों की सूची में शामिल विद्यालयों को लेकर विभाग ने आपत्तियां और शिकायत 30 जनवरी तक मांगी हैं, जिन्हें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दर्ज कराना होगा, ताकि समय से इन सब मामलों का निस्तारण किया जा सके।

chat bot
आपका साथी