UP Board 2021: कर लें जल्दी, 31 अगस्त तक ही भरे जाएंगे बोर्ड परीक्षा फॉर्म

UP Board 2021ः आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन पर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। साथ ही कक्षा नौ और 11वीं के विद्यार्थियों के ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण भी किए जाएंगे।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 06:55 AM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 06:55 AM (IST)
UP Board 2021: कर लें जल्दी, 31 अगस्त तक ही भरे जाएंगे बोर्ड परीक्षा फॉर्म
UP Board 2021: कर लें जल्दी, 31 अगस्त तक ही भरे जाएंगे बोर्ड परीक्षा फॉर्म

आगरा, जागरण संवाददाता। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल- इंटर बोर्ड परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले संस्थागत व व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए समय सारिणी निर्धारित कर दी हैै। आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन पर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे। साथ ही कक्षा नौ और 11वीं के विद्यार्थियों के ऑनलाइन अग्रिम पंजीकरण भी किए जाएंगे। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई है।

माध्यमिक शिक्षा सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने 11 अगस्त को यह कार्यक्रम जारी किया। कक्षा 10 और 12वीं में प्रवेश और परीक्षा शुल्क लेने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है, जबकि परीक्षा शुल्क एकमुश्त चालान से कोषागार में सात सितंबर तक जमा होगा। परीक्षा शुल्क सूचना और विद्यार्थियों का शैक्षिक विवरण साइट पर 21 सितंबर रात बजे तक ऑनलाइन अपलोड हो सकेगा। 10 अगस्त के बाद प्रति छात्र 100 रुपये विलंब शुल्क लेकर परीक्षा शुल्क चालान के माध्यम सेे कोषागार में जमा कराने की अंतिम तिथि 14 सितंबर होगी और वह 24 सितंबर को रात 12 बजे तक उसका डाटा साइट पर ऑनलाइन अपलोड किया जा सकेगा। अपलोड छात्रों के विवरण की चेक लिस्ट 25 सितंबर तक जांची जा सकेगी, लेकिन ऑनलाइन अपडेशन नहीं होगा। पांच से 14 अक्टूबर रात 12 बजे तक गलतियों में सिर्फ ऑनलाइन अपडेशन हो सकेगा। नवीन विवरण स्वीकार नहीं होंगे। जबकि पंजीकृत अभ्यर्थियों की फोटोयुक्त नामावली व कोष पत्र की एक प्रति डीआइओएस ऑफिस में जमा कराने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर होगी।

वहीं कक्षा नौ और 11वीं में 31 अगस्त तक ही प्रवेश होंगे। 50 रुपये शुल्क लेकर 21 सितंबर रात 12 बजे तक पंजीकरण संभव होगा। 22 सितंबर से एक अक्टूबर तक ऑनलाइन अपलोड विद्यार्थियों का विवरण जांचा जा सकेगा। जबकि एक से 15 अक्टूबर तक उसमें संशोधन संभव होगा। 25 अक्टूबर को उनका नामावली डीआइओएस ऑफिस में जमा करानी होगी। आवेदन पत्र बोर्ड की वेबसाइट यूपीएमएसपी डॉट ईडीयू डॉट इन पर ऑनलाइन अपलोड करने होंगे।

chat bot
आपका साथी