असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दुर्घटना बीमा और निश्शुल्क चिकित्सा का मिलेगा लाभ, ऐसे ले सकते हैं लाभ

आनलाइन पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू डाट यूपीएसएसबी डाट इन की हुई शुरुआत। उप्र राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड पंजीकृत कामगारों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना और मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के अंतर्गत पांच लाख तक निश्शुल्क चिकित्सा सहायता योजना का लाभ देगा।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 10:10 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 10:10 AM (IST)
असंगठित क्षेत्र के कामगारों को दुर्घटना बीमा और निश्शुल्क चिकित्सा का मिलेगा लाभ, ऐसे ले सकते हैं लाभ
असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा।

आगरा, जागरण संवाददाता। असंगठित क्षेत्र के कामगारों को भी अब सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इस उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन पोर्टल डब्लूडब्लूडब्लू डाट यूपीएसएसबी डाट इन की शुरुआत कर दी है।

श्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के इस नए पोर्टल के माध्यम से उप्र राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड पंजीकृत कामगारों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत दो लाख रुपये और मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के अंतर्गत पांच लाख तक प्रतिवर्ष निश्शुल्क चिकित्सा सहायता योजना का लाभ देगा। इसलिए सभी असंगठित कामगार बंधुओं से अपील है कि वह इस पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। पंजीयन में किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला श्रम विभाग महोबा में संपर्क किया जा सकता है।

यह करा सकते हैं पंजीकरण

पोर्टल पर धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा-चालक, घरेलू कर्मकार, कूड़ा बीनने वाले कर्मकार, हाथ-ठेला चलाने वाले, फुटकर-सब्जी व फल-फूल विक्रेता, चाय, चाट, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, हमाल, कुली, जनरेटर व लाइट उठाने वाले, कैटरिंग में कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साइकिल व साइकिल मरम्मत करने वाले, गैराज कर्मकार आदि 45 प्रकार के श्रमिकों का योजना का लाभ दिया जाएगा।

ऐसे कराएं पंजीकरण

श्रमिक अपने आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, राशनकार्ड, बैंक पासबुक, परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड के विवरण के साथ निकटतम जनसुविधा केंद्र पर पहुंचकर पंजीयन कराकर कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं।

कर्मकार पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश

- कर्मकार अपनी नवीनतम फोटो अधिकतम 50 केबी तक अपलोड करें।

- घोषणा-पत्र को डाउनलोड करें, फिर उसे भरकर अधिकतम 200 केवी की फाइल में अपलोड करें। इसके बाद ही आप स्कीम के लिए पात्र होंगे।

- आधार कार्ड और बैंक खाते की जानकारी फार्म में सही भरें।

- ओटीपी सत्यापन और पासवर्ड के लिए मोबाइल नंबर साथ रखें।

- परिवार की जानकारी आश्रित के नाम लिए अपने साथ रखें।

आवेदन भरने के बाद 60 रुपये की फीस का भुगतान आनलाइन या आफलाइन चालान के माध्यम से करें।

- आनलाइन भुगतान करने पर आपका प्रमाण-पत्र तुरंत व्यू एप्लीकेशन से डाउनलोड कर सकते हैं।

- यूपीएसएसबी में पंजीकरण करने के लिए यूपीबीओसीडब्लू में पंजीकरण नही होना चाहिए। पंजीकरण होने की स्थिति में यूपीएसएसबी में पंजीकरण स्वत: निरस्त माना जाएगा।

- आफलाइन चालान के माध्यम से भुगतान पर प्रमाण-पत्र 48 से 72 घंटे में डाउनलोड होगा।

chat bot
आपका साथी