कुलाधिपति से दीक्षा समारोह स्थगित करने का किया अनुरोध

कुलाधिपति के अपर प्रमुख सचिव को भेजा पत्र सहभागिता करने में दिखाई असमर्थता राजभवन से अभी नहीं आए निर्देश वर्चुअल मोड में भी नहीं हो सकेगा समारोह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Mar 2021 07:30 PM (IST) Updated:Wed, 31 Mar 2021 07:30 PM (IST)
कुलाधिपति से दीक्षा समारोह स्थगित करने का किया अनुरोध
कुलाधिपति से दीक्षा समारोह स्थगित करने का किया अनुरोध

आगरा, जागरण संवाददाता। डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के पांच अप्रैल को होने वाले 86वें दीक्षा समारोह को स्थगित करने के लिए कुलपति ने कुलाधिपति के अपर प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अनुरोध किया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद कुलपति ने समारोह में उपस्थित होने में असमर्थता जताई है। राजभवन से इस संबंध में अभी कोई निर्देश प्राप्त नहीं हुए हैं।

कुलपति प्रो. अशोक मित्तल ने कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल के अपर प्रमुख सचिव को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। बताया है कि एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य के निर्देशन में उनका उपचार चल रहा है। कुलपति ने कहा है कि कोरोना प्रोटोकाल के तहत पांच अप्रैल को उनका दीक्षा समारोह में सहभागिता करना संभव नहीं हो सकेगा। सैद्धांतिक रूप से माना जा रहा है कि समारोह नहीं हो सकेगा। वर्चुअल मोड में दीक्षा समारोह कराने की योजना बनाई जा रही थी, लेकिन वो भी मुमकिन नहीं है, क्योंकि कुलपति की अध्यक्षता में होने वाली विद्या परिषद और कार्य परिषद की बैठकें भी स्थगित कर दी गई हैं। इन्हीं बैठकों में पदकों और उपाधियों को अनुमोदन मिलना था। विश्वविद्यालय में हुआ काम, नहीं हुई जांच

होली की छुट्टियों के बाद बुधवार को विश्वविद्यालय खुला। कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागों में काम किया। सभी अधिकारी भी पहुंचे। कुलपति कार्यालय में कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट होना था, जिसके लिए टीम नहीं पहुंची। हालांकि किसी भी कर्मचारी को कोई परेशानी नहीं महसूस हो रही। कुलपति को संक्रमित हुए पांच दिन बीत चुके हैं। दीक्षा समारोह में भाग लेने वाले छात्रों और अतिथियों की सुरक्षा संदेह के घेरे में है। उन्हें कोरोना से कैसे बचाया जाए यह बड़ा सवाल है।

chat bot
आपका साथी