केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल कुमार ने कहा मैने अपने बेटे को खोया, अब नशे की लत से बचाऊंगा हर युवा को

आगरा में जैन समाज के नशा मुक्ति कार्यक्रम में दिलाई नशा मुक्ति की शपथ। देशभर में अभियान चला लोगों को कर रहे जागरूक। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य को हम अपने परिवार को जागरूक करने से शुरू करें।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 07:53 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 07:53 PM (IST)
केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल कुमार ने कहा मैने अपने बेटे को खोया, अब नशे की लत से बचाऊंगा हर युवा को
आगरा में जैन समाज को संबोधित करते केंद्रीय राज्‍य मंत्री कौशल कुमार।

आगरा, जागरण संवाददाता। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने आगरा में प्रवास किया तो कई कार्यक्रमों में शिरकत भी की। निर्मल भवन छीपीटोला स्थित जैन समाज के नशा मुक्ति कार्यक्रम में उन्होंने युवाओं को जागरूक किया तो अपनी पीढ़ा भी साझा कर गए। नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई तो अपने 28 वर्षीय बेटे को खोने के कारण को भी बताया। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि गत वर्ष नशे की लत के चलते बेटे को खोया है, उसकी चिता को अग्नि देने के बाद से ही संकल्प लिया है कि देश को नशा मुक्त बनाउंगा। इसके लिए अभियान चलाने और नई पीढ़ी को उसके माध्यम से प्रेरित करने के लिए ही मैने अपना जीवन समर्पित कर दिया है। देश के विभिन्न राज्यों, जिलों तक पहुंच लोगों, जिसमें खासकर युवाओं को नशे से दूर रहने के बारे में बताता हूं और उनसे इसके दुखद परिणाम भी साझा करता हूं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि इस कार्य को हम अपने परिवार को जागरूक करने से शुरू करें। इसके साथ ही आस-पास, गली, शहर में रहने वालों तक पहुंच बनाए और रिश्तेदारों को भी समझाएं। नशा एक गंभीर समस्या है जो व्यक्ति को खोखला करता है और उसके परिवार को पूरी तरह तोड़ देता है। अगर हम किसी एक को भी समझाने में सफल रहे, यही हमारे लिए उपलब्धि होगा। हमें स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर कालेज जाने वाले बच्चों की नियमित काउंसिलिंग करनी होगी। उनके ऊपर औ उनकी मित्रमंडली पर भी पैनी नजर रखनी होगी।

chat bot
आपका साथी