सीडीओ के निरीक्षण में खुली सफाई व्यवस्था की पोल

बाह के दोदापुरा गांव के लोगों ने की शिकायत सचिव को नोटिस गांव में न साफ-सफाई होती और न ही एंटीलार्वा का छिड़काव हुआ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 11:30 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 11:30 PM (IST)
सीडीओ के निरीक्षण में खुली सफाई व्यवस्था की पोल
सीडीओ के निरीक्षण में खुली सफाई व्यवस्था की पोल

आगरा,जागरण संवाददाता। मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन के औचक निरीक्षण में ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई और एंटीलार्वा के छिड़काव अभियान की हकीकत सामने आई। बाह ब्लाक की ग्राम पंचायत दोदापुरा (मिडकौली) में पहुंचे सीडीओ को ग्रामीणों ने बताया कि गांव में न तो कोई साफ-सफाई करने आता है और न ही एंटीलार्वा का छिड़काव करने। ग्रामीणों के इन आरोपों की जांच की गई तो सच्चाई उजागर हुई। इस पर सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी को नोटिस जारी करने के साथ ही कड़ी कार्रवाई का आदेश दिया है।

सीडीओ ने शनिवार को जैतपुर कलां और बाह ब्लाक का औचक निरीक्षण किया। बाह ब्लाक की ग्राम पंचायत दोदापुरा (मिडकौली) में पहुंचे सीडीओ को देखते हुए ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में डेंगू फैल रहा है, इसके बावजूद गांव में एंटीलार्वा का छिड़काव नहीं किया जा रहा। साफ-सफाई के लिए भी कोई टीम नहीं आती। इस पर सीडीओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी शशि शेखर दुबे को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। इससे पहले उन्होंने बाह ब्लाक की ही फरैरा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। यहां सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली। जैतपुर कलां की ग्राम पंचायत चोरगाहार में उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। यहां संबंधित चिकित्सक को डेंगू एवं वेक्टरजनित रोगों के नियंत्रण के लिए नियमित जांच करने एवं समय-समय पर कैंप लगाकर आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया। इससे पहले बाह ब्लाक कार्यालय पर आयेाजित नवनिर्वाचित प्रधानों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस दौरान उन्होंने प्रधानों से कहा कि वह अधिक से अधिक पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं। सभी ग्रामीणों को वैक्सीन लगवाना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी