प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: जानिए आगरा से सटे किस जिले में 8383 महिलाओं को मिला लाभ

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक द्वितीय व तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की एमबीबीएस चिकित्सक अथवा महिला रोग विशेषज्ञ की देखरेख में जांच करके उन्हें समुचित इलाज व जानकारी मुहैया कराना है। 1103 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिंहित किया गया।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 05:42 PM (IST)
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान: जानिए आगरा से सटे किस जिले में 8383 महिलाओं को मिला लाभ
1103 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिंहित किया गया।

आगरा, जेएनएन।  गर्भवती महिलाओं की व्यापक और गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल करने के उद्देश्य से चल रही प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान योजना के तहत वर्ष 2020-21 में एटा जिले की 8383 महिलाओं को लाभ मिला। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि योजना कारगर सावित हो रही है। नोडल अधिकारी डा. बीडी भिरोरिया ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 8383 महिलाओं की योजना के तहत जांच की गई, जिसमें 1103 उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिंहित किया गया। योजना का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक द्वितीय व तृतीय तिमाही वाली गर्भवती की एमबीबीएस चिकित्सक अथवा महिला रोग विशेषज्ञ की देखरेख में जांच करके उन्हें समुचित इलाज व जानकारी मुहैया कराना है। जनपद में वर्ष 2020-21 में द्वितीय व तृतीय तिमाही वाली 7136 महिलाओं ने योजना के तहत लाभ प्राप्त किया।

योजना में यह मिलते लाभ

योजना के तहत ब्लडग्रुप, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, वजन, यूरिन, एचआईवी, सिफलिस आदि जांच तथा अल्ट्रासाउंड के साथ अन्य जांच निशुल्क की जाती हैं। साथ ही उच्च जोखिम गर्भावस्था (एचआरपी) वाली महिलाओं को आयरन सूक्रोज इंजेक्शन लगाकर आयरन फोलिक एसिड व कैल्शियम की गोली वितरित की जाती हैं। जिला मातृ स्वास्थ्य सलाहकार ताहिरा अल्वी ने बताया कि कोरोना के कारण योजना पर असर पड़ा है फिर भी योजना के लक्ष्य के अनुसार इस वर्ष अधिक से अधिक दूसरी व तीसरी तिमाही वाली गर्भवती महिलाओं की जांच की गई है। वर्ष 2019-20 में 9227 महिलाओं की प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जांच की गई थी, जिसमें से द्वितीय व तृतीय तिमाही वाली 4759 महिलाओं ने योजना के तहत लाभ प्राप्त किया था। जबकि वर्ष 2020-21 में दूसरी व तीसरी तिमाही में जांच कराने वाली गर्भवती महिलाओं की संख्या बढ़कर 7136 तक पहुंच गई।

2239 महिलाओं ने लगवाए अंतरा इंजेक्शन

नोडल अधिकारी परिवार नियोजन डा. अभिनव दुबे ने बताया कि वर्ष 2020-21 में 2239 अंतरा इंजेक्शन लगाए गए थे। योजना का लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को उठाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी