40 लीटर कच्ची व मिलावटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

एत्मादपुर और आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई में मिली सफलता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 06:10 AM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 06:10 AM (IST)
40 लीटर कच्ची व मिलावटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
40 लीटर कच्ची व मिलावटी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर पुलिस व आबकारी टीम ने अलग-अलग स्थानों से रविवार को दो तस्करों को 40 लीटर कच्ची व मिलावटी शराब के साथ पकड़ा।

कस्बा चौकी प्रभारी उदयवीर सिंह ने बरहन चौराहे पर कस्बा के मुहल्ला सत्ता निवासी रमेश उर्फ कालू को 25 लीटर कच्ची खराब के साथ पकड़ा। वहीं आबकारी निरीक्षक भगवान बक्स ने टीम के साथ गांव गढ़ी गज्जू निवासी कौशल पाल को गांव से 15 लीटर मिलावटी शराब के साथ पकड़ा। दोनों आरोपित पंचायत चुनाव के लिए शराब सप्लाई कर रहे थे। थाना प्रभारी अनुज कुमार सैनी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। युवक को चाकू सहित दबोचा

जागरण टीम, आगरा। बाह के बटेश्वर खांद तिराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने युवक को चाकू सहित पकड़ा। पकड़ा गया आरोपित सर्वेश कुमार निवासी फरैरी है। वोट मांगने को लेकर हुई मारपीट

जागरण टीम, आगरा। रविवार को बाह के खोड़ गांव निवासी मुनेश कुमार व मई गांव निवासी सूरज पाल में वोट मांगने को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई । पुलिस ने दोनों के विरुद्ध शांतिभंग में कार्रवाई की है। युवक को 144 देसी पव्वा के साथ पकड़ा

जागरण टीम, आगरा। रविवार को बाह पुलिस डेरक गांव की पुलिया पर चेकिंग अभियान के तहत युवक से 144 देसी पव्वा के साथ पकड़ा। पकड़ा गया आरोपित विजयवीर निवासी गांव गुजरा है। किसानों को मदद का दिलाया भरोसा

जागरण टीम, आगरा। खेरागढ़ के डांडा गांव में रविवार को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राववेंद्र सिंह उर्फ मीनू आग में जली गेहूं की फसल के पीड़ित किसानों से मिलने पहुंचे। उन्होंने किसानों को ढांढस बढ़ाया और मदद का भरोसा दिलाया। पिछले मंगलवार को गांव में 11 किसानों की 25 बीघा गेहूं की फसल विद्युत लाइन का तार टूटकर गिरने से जलकर खाक हो गयी थी।

chat bot
आपका साथी