फतेहपुर सीकरी में स्विफ्ट कार सवारों ने दो ट्रक चैसिस लूटे

जमशेदपुर झारखंड से डिलीवरी देने गुजरात जाते समय बदमाशों ने की वारदात दोनों चालकों के हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंका बंधनमुक्त होकर दी पुलिस को सूचना

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 06:10 AM (IST)
फतेहपुर सीकरी में स्विफ्ट कार सवारों ने दो ट्रक चैसिस लूटे
फतेहपुर सीकरी में स्विफ्ट कार सवारों ने दो ट्रक चैसिस लूटे

जागरण टीम, आगरा। जमशेदपुर, झारखंड से डिलीवरी देने गुजरात ले जाए जा रहे दो ट्रक चैसिस को फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में लूट लिया गया। बदमाश दोनों वाहनों के चालकों के हाथ-पैर बांधकर सड़क किनारे फेंक गए। फतेहपुर सीकरी पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। इंस्पेक्टर संजीव शर्मा का कहना है कि क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस की पूछताछ में दोनों चालकों ने बताया कि वे झारखंड से ट्रक चैसिस लेकर गुजरात जा रहे थे। बुधवार रात फतेहपुर सीकरी के कौरई टोल प्लाजा से आगे निकलते ही रिसोर्ट के पास स्विफ्ट कार सवार आधा दर्जन बदमाशों ने वाहन को रुकवाकर उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद ट्रक चैसिस लूटकर भाग निकले। खुद को बंधनमुक्त होकर उन्होंने पुलिस कंट्रोल यम को वारदात की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। दोनों चालकों के बयानों में अंतर है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। डौकी और पिढ़ौरा पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। डौकी पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपित बबलू उर्फ रामसेवक निवासी बमरौली कटारा, डौकी है। उसके विरुद्ध वर्ष 2002 में आ‌र्म्स एक्ट के तहत न्यायालय से वारंट जारी हुए थे। उधर, पिढ़ौरा पुलिस ने वारंटी रमन कुमार उर्फ भल्ला निवासी विजयीगढ़ी को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के नाम पर होमगार्ड पर रुपये मांगने का आरोप

जागरण टीम, आगरा। फीरोजाबाद के नगला खंगर स्थित नाथू ठार निवासी रवि ने होमगार्ड पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। ग्रामीण रवि के मुताबिक वह यमुना घट पर बने पक्के पुल से आ रहे थे, तभी बाह के कमतरी पर तैनात होमगार्ड ने चेकिंग के नाम पर उनसे रुपयों की मांग की। इन्कार करने पर उनके साथ अभद्रता की गई। पुलिस शिकायत की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी