अछनेरा में बदमाशों ने सेल्समैन से लूटे 2.25 लाख

एसएसपी मुनिराज के अछनेरा थाने पर निरीक्षण के दौरान हुई वारदात शराब के ठेकों से कलेक्शन कर लौटते समय कैश से भरा थैला लूटा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 06:05 AM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 06:05 AM (IST)
अछनेरा में बदमाशों ने सेल्समैन से लूटे 2.25 लाख
अछनेरा में बदमाशों ने सेल्समैन से लूटे 2.25 लाख

जागरण टीम, आगरा। शराब के ठेकों से कलेक्शन करके लौट रहे सेल्समैन से तमंचे के बल पर 2.25 लाख रुपये से भरा थैला लूट लिया गया। लूट की यह वारदात उस समय हुई जब एसएसपी मुनिराज थाना अछनेरा का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। एसएसपी ने मौके पर पहुंच जानकारी ली। एसपी पश्चिम सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में टीम गठित की गई है। थाने में लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

फतेहपुर सीकरी के गांव मंडी गुड़ निवासी संजू शराब के ठेकों से कलेक्शन करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर दो बजे वे सांधन स्थित ठेके से कलेक्शन कर बाइक से लौट रहे थे। अछनेरा-फरह मार्ग स्थित बगीची के समीप पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने धक्का मारकर उन्हें बाइक से गिरा दिया। संजू संभलते, इससे पहले ही तमंचा कनपटी पर सटाकर उनसे 2.25 लाख रुपयों से भरा थैला छीन लिया। विरोध पर धमकी देते हुए फरह मार्ग पर होते हुए भाग निकले। इधर, थाने पर निरीक्षण को पहुंचे एसएसपी मुनिराज को जानकारी हुई तो वे घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि बदमाशों की पहचान कराई जा रही है। दोनों बदमाशों के चेहरे पर मास्क, हेलमेट नहीं पहने थे

संजू ने बताया कि दोनों बदमाश काले रंग की बाइक पर आए थे। उनके चेहरे पर मास्क तो थे लेकिन हेलमेट नहीं पहने थे। औसत कदकाठी के बदमाशों ने लूट के बाद उनकी कनपटी पर तमंचा सटा दिया। इसके बाद धमकी देते हुए फरह की तरफ भाग निकले। हाल में हुई दो घटनाओं में से किसी का पर्दाफाश नहीं

16 जून की रात को कुकथला पुलिस चौकी से चंद कदम दूर नागर निवासी किसान अवधेश उपाध्याय से 2500 रुपये लूट लिए गए थे। विरोध पर बदमाशों ने उनकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी थी। एक सप्ताह पूर्व किरावली बाइपास चौराहे पर महिला से चेन स्नेचिंग हो गई थी। दोनों में से किसी भी घटना का पुलिस पर्दाफाश नहीं कर सकी है।

chat bot
आपका साथी