डेंगू से किशोर और बुखार से बच्चे की मौत

फतेहाबाद और बरहन में हुई मौत बरहन में स्वजन कराते रहे झोलाछाप से इलाज तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल ले भागे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:15 AM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:15 AM (IST)
डेंगू से किशोर और बुखार से बच्चे की मौत
डेंगू से किशोर और बुखार से बच्चे की मौत

जागरण टीम, आगरा। 24 घंटे में ही दो और की मौत हो गई। स्वजन ने किशोर की डेंगू से तो बच्चे की मौत बुखार से बताई है। फतेहाबाद की बाग कालोनी निवासी पुरुषोत्तम के 17 वर्षीय बेटे अभय को दो दिन पहले बुखार आया था। उन्होंने कस्बे के ही चिकित्सक से इलाज कराया। जांच रिपोर्ट में अभय को डेंगू बताया गया। इसके बाद स्वजन आगरा ले गए। वहां रात को उपचार के दौरान अभय की मौत हो गई। वहीं बरहन के बनवारी लाल के 10 माह के बेटे धीरज को एक सप्ताह से बुखार था। झोलाछाप से उसका इलाज चल रहा था। रविवार को तबीयत बिगड़ने पर स्वजन धीरज को टूंडला ले गए। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सैंया के किसान की हत्या का पर्दाफाश जल्द

जागरण टीम, आगरा। किसान की हत्या के मामले में पुलिस आरोपितों के करीब पहुंच गई है। दो माह पुराने इस केस के जल्द पर्दाफाश होने की उम्मीद है।

सैंया के दखलीपुरा निवासी भगवंत सिंह (62) अपनी भैंसों को चराने गए थे। देर शाम तक नहीं लौटने पर स्वजन ने खोजबीन शुरू की लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। स्वजन ने 19 अगस्त को थाना सैंया में गुमशुदगी दर्ज कराई। 20 अगस्त को भतीजे राजेश को कटी चौकी ओवरब्रिज के पास खेत में उनका शव मिला। सूत्रों के मुताबिक किसान की हत्या में पशुचोर की भूमिका संदिग्ध है। संभवत: पशुओं को लूटने के लिए ही किसान की हत्या की गई थी। एसओ अरविंद निर्वाल ने बताया कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। अहम सुराग मिले हैं। शीघ्र ही पर्दाफाश किया जाएगा। जहरीली शराब प्रकरण में एक और आरोपित गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। जहरीली शराब प्रकरण के एक आरोपित को डौकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह लंबे समय से फरार था। पुलिस ने उस पर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। सीओ सत्यनारायण ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित रामू निवासी करौंधना, इरादतनगर है। उसे शमसाबाद से पैतीखेड़ा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से मैक्स भी बरामद की गई है। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह जहरीली शराब की तस्करी अपनी मैक्स गाड़ी से ही करता था। उसे गिरफ्तार करने वालों में एसओ डौकी शेर सिंह, एसआइ सर्वेश कुमार, अंकुर मलिक, राहुल डागुर, सिपाही बृजेश कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी