फतेहपुर सीकरी में बुखार से भाई-बहन की मौत

दो भाई-बहन की हालत गंभीर एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया भरतपुर के चिकित्सकों ने एक को डेंगू व दूसरे का निमोनिया बिगड़ा हुआ बताया था

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 06:00 AM (IST)
फतेहपुर सीकरी में बुखार से भाई-बहन की मौत
फतेहपुर सीकरी में बुखार से भाई-बहन की मौत

जागरण टीम, आगरा। टेढ़ी बगिया में सगे भाई-बहन की डेंगू से मौत के बाद शनिवार सुबह फतेहपुर सीकरी में भी भाई-बहन की मौत हो गई। दोनों को तेज बुखार था। भरतपुर के अस्पताल में एक को डेंगू व दूसरे बच्चे को निमोनिया बिगड़ा बताया गया था। उनके भाई व बहन की भी हालत गंभीर है। दोनों को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।

फतेहपुर सीकरी के गांव रसूलपुर निवासी सुरेश चंद किसान हैं। उनके चार बच्चों में 10 वर्षीय बेटी डिंपल, सात वर्षीय रूबी, चार वर्षीय पुत्र डिंपी और दो वर्षीय सचिन थे। सुरेश चंद ने बताया कि 16 सिंतबर को डिंपी को बुखार आने पर उसे भरतपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। 17 को रूबी को भी बुखार आ गया। उसे भी वहीं भर्ती करा दिया। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की प्लेटलेट्स कम हैं। शाम को रिपोर्ट में दोनों में डेंगू की पुष्टि हुई। शनिवार सुबह बुखार आने पर स्वजन सचिन को भी वहीं ले गए। सुबह 11 बजे रूबी की सांसें थम गई। एक घंटे बाद सचिन की भी मौत हो गई। इस पर डाक्टरों ने डिंपी को छुट्टी दे दी। स्वजन घर पहुंचे तो यहां बड़ी बेटी डिंपल को भी बुखार आ गया। स्वास्थ्य टीम ने शाम चार बजे डिंपल और डिंपी को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। दो घंटे की देरी से पहुंची स्वास्थ्य टीम

किसान के बेटे सचिन व बेटी रूबी की मौत की सूचना के दो घंटे बाद शाम चार बजे स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची। तब जाकर उनके अन्य दो बच्चे डिंपल व डिंपी को एसएन मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया जा सका। ब्लाक प्रमुख के पति ने दिए 11 हजार रुपये

दो बच्चों की मौत की सूचना पर एसडीएम किरावली विनोद जोशी व ब्लाक प्रमुख के पति गुड्डू चाहर पहुंच गए। उन्होंने मृतक के स्वजन को ढांढस बंधाया। गुड्डू चाहर ने स्वजन को 11 हजार रुपये की सहायता राशि दी। इस दौरान पूर्व उप प्रमुख चौधरी हरप्रसाद, बंटी सिसोदिया, पप्पू सोलंकी मौजूद रहे। स्वजन में कोहराम, मां हुई बेसुध

दो बच्चों की मौत व दो बच्चों की हालत गंभीर होने से सुरेश चंद के घर कोहराम मचा हुआ है। पत्नी सावित्री देवी बेसुध हो गई हैं। सचिन व रूबी का नाम लेकर बार-बार बेहोश हो जाती हैं। होश आने पर फिर से रोने लगती हैं। रविवार को घर पहुंचे पड़ोसियों की भी आंख भर आई। फतेहपुर सीकरी में 50 बच्चों व 150 ग्रामीणों की हुई जांच

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी के गांव रसूलपुर में किसान सुरेश चंद के दो बच्चों (रूबी और सचिन) की मौत व दो बच्चों (डिंपल व डिंपी) की हालत गंभीर होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। सीएमओ डा. अरुण श्रीवास्तव समेत कई स्वास्थ्य अधिकारियों ने गांव में पहुंच लोगों की जांच कराई। मृत बच्चों के माता-पिता समेत कुल 150 ग्रामीणों की जांच हुई। इनमें 20 को बुखार, 30 को खांसी और पेट व चर्म रोग संबंधी 100 मरीज निकले। सभी को दवाएं दी गई। गांव में एंटीलार्वा का छिड़काव व फागिंग कराई गई है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. विनोद कुमार ने बताया कि शाम पांच बजे शिविर का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर जांच कराई। गांव के 50 बच्चों की मलेरिया व डेंगू की जांच हुई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस मौके पर एसीएमओ डा. एएन तोमर, डिप्टी सीएमओ डा. नंदन सिंह, अंशुल पारीक, पीयूष अग्रवाल, डीके सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी