बीमारी का कहर जारी, डेंगू से दो और बच्चों की मौत

लाढ़म गांव में छह वर्षीय बच्ची और डौकी में आठ वर्षीय बच्चे ने दम तोड़ा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:10 AM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:10 AM (IST)
बीमारी का कहर जारी, डेंगू से दो और बच्चों की मौत
बीमारी का कहर जारी, डेंगू से दो और बच्चों की मौत

जागरण टीम, आगरा। डेंगू और वायरल बुखार का कहर जारी है। 24 घंटों में दो और बच्चों की मौत हो गई। स्वजन ने डेंगू से मौत की बात कही है। अकोला ब्लाक के गांव लाढ़म निवासी छह वर्षीय आराध्या पुत्री बनवारी लाल की तबीयत 18 अक्टूबर को खराब हुई थी। स्वजन ने पास के ही झोलाछाप से दवा दिलाई लेकिन हालत नहीं सुधरी। बुधवार सुबह तबीयत बिगड़ने पर स्वजन हरीपर्वत स्थित निजी हास्पिटल में ले गए। जहां रात को आराध्या की मौत हो गई। डौकी के हौद निवासी भवानी शंकर के आठ वर्षीय बेटे हर्ष को चार दिन पहले बुखार आया था। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह हर्ष की मौत हो गई। कुई कुमरगढ़ में फैला वायरल बुखार

जागरण टीम, आगरा। डौकी के गांव कुई कुमरगढ़ में वायरल बुखार फैल गया है। यहां कई घरों में मरीज हैं। अस्पताल में लंबी लाइन के चलते लोग झोलाछाप से इलाज कराने को मजबूर हैं। गांव के प्रेम सिंह, राजकुमार, लाडो देवी, जयप्रकाश, राधा, रीना, रेनू, धर्मेंद्र, श्रीदेवी, पूजा, पिकी, मुलायम सिंह, गिर्राज, विष्णु, जगदीश, छोटू, सुग्रीव सहित 40 से अधिक लोग चपेट में हैं। उन्होंने स्वास्थ्य टीम से उपचार की मांग की है। वहीं बरौली अहीर के सीएचसी अधीक्षक डा. अजय विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य टीम गांव में जाएगी। मरीजों का परीक्षण कर दवाएं दी जाएंगी। छात्रों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

जागरण टीम, आगरा। ग्लोबल हैंड वाशिंग डे के तहत कस्बे के आशाराम रामनिवास आदर्श इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही स्वच्छता के प्रति उन्हें जागरुक किया। छात्रों को बताया कि स्वच्छ रहने से बीमारियों को फैलने से रोका जा सकता है। हाथों की सफाई सबसे महत्व पूर्ण है। इसके अलावा छात्र-छात्राओं को अपने गांव में स्वच्छता का महत्व बता ग्रामीणों को स्वच्छ रहने के लिए जागरूक करने को कहा गया है। प्रधानाचार्य विनोद कुमार दीक्षित, अनिल तोमर, संतोष शर्मा आदि मौजूद रहे। घरों के आसपास न होने दें जलभराव

जागरण टीम, आगरा। फतेहाबाद कस्बे में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग ने संचारी रोग प्रतिरक्षण कार्यक्रम के तहत रैली निकाली। अधीक्षक डा. एके सिंह ने रैली का शुभारंभ किया। जागरूकता रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मुख्य मार्ग से होती हुई वापस सीएचसी पर समाप्त हुई। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगो को सफाई के प्रति जागरुक किया। उन्होंने बताया कि घरों के आसपास गंदगी और जलभराव न होने दें। कूलर में पानी न भरें। छप पर रखे टायर व आदि खराब सामान को एकत्रित न करें। कुछ भी खाने से पहले हाथों को अच्छे से धोएं। डा. प्रमोद कुशवाहा, डा. अनुज गांधी, याशीन खां, आशा, एएनएम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी