सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत

देवर व भाभी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर बाइकों में हुई टक्कर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:20 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:20 AM (IST)
सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत
सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत

जागरण टीम, आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इश्तियाक निवासी शिवपुरी कालोनी टूंडला ने बताया कि शनिवार रात 11 बजे मौसी का बेटा बिल्लू व 40 वर्षीय पत्‍‌नी मीना घर आने के लिए वाहन का इंतजार कर रहे थे। आगरा की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में मीना की मौके पर ही मौत हो गई और बिल्लू घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना मितावली गांव की है। गांव नगला मोजा बहरामपुर निवासी 35 वर्षीय बंटू सिंह शनिवार रात मितावली गांव से बाइक से गांव बहरामपुर आ रहा था तभी मितावली के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इसमें बंटू गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मगरमच्छ ने किशोरी पर किया हमला, घायल

जागरण टीम, आगरा। गंगा दशहरा पर चंबल में स्नान करने गई किशोरी को मगरमच्छ ने हमला कर घायल कर दिया। किशोरी को स्वजन ने सीएचसी में भर्ती कराया। पिनाहट के गांव मेदीपुरा निवासी 13 वर्षीय निशि स्वजन के साथ गंगा दशहरा पर वरैंडा घाट पर स्नान करने गई थी। नहाते समय मगरमच्छ ने किशोरी पर हमला कर दिया। स्वजन ने घायल अवस्था में किशोरी को सीएचसी में भर्ती कराया। सात दिन बात घर लौटा युवक, स्वजन को राहत

जागरण टीम, आगरा। पत्नी से विवाद के बाद घर छोड़कर गया युवक सात दिन बाद लौट आया। बसई अरेला के गांव पुरा जवाहर निवासी प्रदीप कुमार 14 जून को पत्‍‌नी से विवाद के बाद घर से चला गया था। तब से ही स्वजन परेशान थे। रविवार को वह घर लौट आया। उसने बताया कि वह काम की तलाश में दिल्ली चला गया था। काम नहीं मिलने पर लौट आया। नौरंगी घाट पर लावारिस मिलीं दो बाइक

जागरण टीम, आगरा। बाह के नौरंगी घाट मार्ग पर दो बाइक लावारिस हाल में मिलीं। कलींजर के ग्राम प्रधान श्याम मोहन ने बताया कि दोनों बाइकों के स्वामियों के बारे में काफी देर तक पूछताछ की गई लेकिन कोई सामने नहीं आया। लिहाजा दोनों बाइक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी