26 गोवंश से लदा कैंटर पकड़ा, चालक समेत दो फरार

मंसुखपुरा पुलिस को मिली कामयाबी मुक्त गोवंशों को डौकी की गोशाला में भिजवाया गया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 06:25 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 06:25 AM (IST)
26 गोवंश से लदा कैंटर पकड़ा, चालक समेत दो फरार
26 गोवंश से लदा कैंटर पकड़ा, चालक समेत दो फरार

जागरण टीम, आगरा। मंसुखपुरा पुलिस ने शुक्रवार देर रात गोवंश से भरे कैंटर को पुलिस ने पकड़ लिया। इसमें सवार चालक समेत दो लोग भाग गए। वहीं गोवंश को गोशाला पहुंचाया गया है। थाना मंसुखपुरा के गांव कयेड़ी स्थित पिनाहट राजाखेड़ा मार्ग पर राजस्थान के सीमा के पास के पास गुजर रहे कैंटर में गोवंश भरे होने की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कैंटर को रोक लिया, लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर चालक सहित दो लोग भाग गए। केंटर से 26 गोवंश को मुक्त कराकर डौकी स्थित गोशाला पहुंचाया गया। थानाध्यक्ष गौरव सब्बरवाल ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पिढ़ौरा में अवैध खनन में टै्रक्टर-ट्राली सीज

जागरण टीम, आगरा। पिढ़ौरा थाना क्षेत्र में यमुना नदी से अवैध बालू का खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस को देख खनन माफिया बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को लेकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर ट्रैक्टर ट्राली को जब्त कर लिया। वहीं चालक फरार हो गया।

गुरुवार सुबह करीब तीन बजे गुर्जा शिवलाल में यमुना नदी से ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध बालू खनन होने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने पर खनन माफिया बालू से भरे ट्रैक्टर ट्राली को लेकर कांकर की तरफ भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर बालू से भरे ट्रैक्टर-ट्राली को गुर्जा शिवलाल के पास पकड़ लिया। इस दौरान चालक मौके से भाग निकला। थाना प्रभारी पिढ़ौरा प्रभु दयाल ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है। बड़े भाई पर लाठी-डंडों से हमला, अस्पताल में भर्ती

जागरण टीम, आगरा। जैतपुर के दड़हेता गांव निवासी शिवराम का आरोप है कि वह खेत पर फसल देखने गए थे। इसी दौरान खेत पर मकान बनाकर रह रहे छोटे भाई से जमीन के बंटवारे को लेकर उनका विवाद हो गया। आरोप है कि छोटे भाई और उसके स्वजन ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। घटना में शिवराम घायल हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। शिवराम ने परिमल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। ठेकेदार पर मारपीट कर बंधक बनाने का आरोप

जागरण टीम, आगरा। ईट-भट्ठा मजदूर ने ठेकेदार पर मारपीट और बंधक बनाने का आरोप लगाया है। एत्माद्दौला के टेढ़ी बगिया स्थित गौतम नगर कालोनी निवासी सत्यवीर ने थाना बसई अरेला में दी शिकायत में लिखा है कि वह गर्जा फ्लू स्थित ईट-भट्ठे पर थपाई मजदूर हैं। उनके ठेकेदार पर 90 हजार रुपश्ये हो चुके हैं लेकिन रकम नहीं दे रहा। पत्‍‌नी व बेटी की तबीयत खराब होने पर उसने पैसे मांगे तो उसके साथ मारपीट की गई। उसे परिवार समेत कहीं भी जाने नहीं दिया जा रहा। एसओ बसई अरेला शेर सिंह ने बताया कि मामला आपसी लेनदेन का है। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।

chat bot
आपका साथी