सेवानिवृत्त बैंककर्मी के घर में 25 लाख की चोरी

बाह के हनुमान नगर में घर के पिछले हिस्से की दीवार में लगाया नकब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 06:05 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 06:05 AM (IST)
सेवानिवृत्त बैंककर्मी के घर में 25 लाख की चोरी
सेवानिवृत्त बैंककर्मी के घर में 25 लाख की चोरी

जागरण टीम, आगरा। सेवानिवृत्त बैंककर्मी के घर में नकब लगाकर चोर 20 लाख के आभूषण और पांच लाख रुपये ले गए। बाह पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

बाह के हनुमान नगर निवासी शिवराम शर्मा सेवानिवृत्त बैंककर्मी हैं। उन्होंने बताया कि रविवार रात को वे पत्‍‌नी और बच्चे आंगन में सो रहे थे। मां बाहर वाले कमरे में सो रही थीं। रात के समय चोरों ने मकान की पिछले हिस्से की दीवार में नकब लगा लिया। करीब दो फीट दीवार काटकर घर में प्रवेश कर गए। उन्होंने बंद कमरे में रखी अलमारी का लाकर तोड़ दिया और 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात व पांच लाख रुपये ले गए। सुबह पत्‍‌नी की आंख खुली तो कमरे का दरवाजा खुला देख शक हुआ। अंदर सामान अस्त-व्यस्त देख होश उड़ गए। शिवराम के मुताबिक चोर घर से 10 अंगूठी, पांच जोड़ी झुमकी, तीन मंगलसूत्र, दो नेकलेस, एक सीतारामी, छह सोने की चूड़ियां, चार जोड़ी पायजेब आदि जेवरात ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर बाह विनोद कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। खेत खरीदने को बैंक से निकाले थे पांच लाख रुपये

शिवराम शर्मा ने बताया कि खेत खरीदने के लिए दो दिन पहले ही वे बैंक से पांच लाख रुपये निकालकर लाए थे। ये रुपये उन्होंने पत्‍‌नी को दिए। उन्होंने अलमारी के लाकर में इन्हें रख दिया था। चोर इसी रकम समेत जेवरात ले गए। दो दिन पूर्व भी इसी गली में हुई थी चोरी

दो दिन पूर्व हनुमान नगर की इसी गली में राधाकिशन के घर भी चोरी हुई थी। रात को स्वजन के सोते समय छत के रास्ते घुसे चोर पीतल के बर्तन, बिक्री के रखीं दो दर्जन बेडशीट, 20 किलोग्राम चना आदि सामान ले गए थे।

chat bot
आपका साथी