ताजमहल पर सर्वर डाउन होने से रुके टर्न स्‍टाइल गेट, डेढ़ घंटे तक पर्यटक रहे परेशान Agra News

मंगलवार सुबह सर्वर डाउन होने के कारण पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पर्यटकाेे की लगी लाइन।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:04 AM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 09:16 PM (IST)
ताजमहल पर सर्वर डाउन होने से रुके टर्न स्‍टाइल गेट, डेढ़ घंटे तक पर्यटक रहे परेशान Agra News
ताजमहल पर सर्वर डाउन होने से रुके टर्न स्‍टाइल गेट, डेढ़ घंटे तक पर्यटक रहे परेशान Agra News

आगरा, जागरण संवाददता। ताजमहल पर मंगलवार सुबह सर्वर डाउन होने के चलते पर्यटक परेशानी में फंस गए। पूर्वी एवं पश्चिमी गेट पर सभी टर्न स्‍टाइल गेट ने काम करना बंद कर दिया। इससे प्रवेश के साथ ही निकास के लिए भी लंबी लाइनें लग गईं। करीब डेढ़ घंटे तक पर्यटक सर्वर डाउन होने के कारण प्रभावित रहे। मैनुएल टिकट चेेेक कर पर्यटकों को प्रवेश दिया गया।  

मंगलवार सुबह रोज की तरह की संगमरमरी इमारत ताजमहल के दीदार के लिए देशी विदेशी पर्यटकों की भीड़ लगी हुई थी। सुबह से सबकुछ ठीक था। पूर्वी एवं पश्चिमी गेट पर लगे टर्न स्‍टाइल गेट से ही पर्यटकों की आवाजाही हो रही थी। करीब साढ़े दस बजे अचानक टर्न स्‍टाइल गेट रुक गए।

प्रवेश के लिए कतार में लगे पर्यटकों के टोकन जब स्‍कैन होने बंद हो गए तब अधिकारियों को जानकारी हुई कि सर्वर में कुछ परेशानी आ गई है। पर्यटक जो अंदर थे वो बाहर नहीं आ सके और जो बाहर थे उनका प्रवेश नहीं हो सका।

सुरक्षा व्‍यवस्‍था में लगे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सर्वर डाउन होने के कारण उससे कनेक्‍ट टर्न स्‍टाइल गेट ने काम करना बंद कर दिया। फिलहाल आईटी विशेषज्ञ सर्वर की परेशानी को हल करने का प्रयास कर रहे हैं। एक घंटे से ठप्‍प पड़े सर्वर के कारण पूर्वी एवं पश्चिमी गेट पर पर्यटकों की लंबी लाइन लग गई है। करीब डेढ़ घण्टे तक सर्वर डाउन होने से पर्यटक प्रभावित हुए। सर्वर दोबारा सुचारु होने तक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने मैनुएल टिकट चेक कर पर्यटकों को प्रवेश देना शुरु कर दिया है। निकास गेट पर टोकन जमा कराए गए हैं।

chat bot
आपका साथी