आइएसबीटी के पास जाम का हो इंतजाम

संसदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने उठाया मुद्दा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 10:00 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 10:00 PM (IST)
आइएसबीटी के पास जाम का हो इंतजाम
आइएसबीटी के पास जाम का हो इंतजाम

आगरा, जागरण संवाददाता। संसदीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सड़क सुरक्षा और सुविधाओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। आइएसबीटी के पास जाम की समस्या को प्रमुखता से उठाया। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को जाम से निजात के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के लिए निर्देशित किया। सड़कों पर अनाधिकृत रूप से दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई का सुझाव भी जनप्रतिनिधियों ने दिया।

सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल की अध्यक्षता में विकास भवन में शनिवार को हुई समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने वाटरव‌र्क्स, भगवान टाकीज, जलेसर मार्ग और कुबेरपुर पर अनाधिकृति व डग्गामार वाहनों के खड़े होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने इन स्थानों पर नियमिति चेकिग का सुझाव दिया। साथ ही ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई और आगरा-जयपुर हाईवे स्थित मलपुरा व मिढ़ाकुर को ब्लैक स्पाट के रूप में चिह्नित करने के लिए कहा। बैठक में सांसद राजकुमार चाहर, राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे, विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, हेमलता दिवाकर, महेश गोयल व पुरुषोत्तम खंडेलवाल, जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जे. रीभा, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद आदि मौजूद थे। ये दिए सुझाव

कैमरों से हो निगरानी

सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से वाहनों की निगरानी की व्यवस्था को और मजबूत किया जाए। वाहनों की फोटोग्राफी की संख्या भी बढ़ाई जाए। हेलमेट चेकिग अभियान को और व्यापक स्तर पर चलाया जाए। अनाधिकृत वाहन हों प्रतिबंधित

सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई हो। साथ ही क्षेत्र के संबंधित अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय की जाए। बहुत से प्राइवेट वाहन चालक कुबेरपुर पर अपने वाहन खड़ा कर दिल्ली के लिए सवारियां भरते हैं। इनमें से जो अधिकृत हैं, उनके लिए स्थान चिह्नित किया जाए तथा अनाधिकृत वाहनों पर कार्रवाई की जाए। चेकिग बढ़ाई जाए

राज्यसभा सदस्य हरद्वार दुबे ने कहा कि अनाधिकृत रूप से सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा लगातार चेकिग अभियान चलाया जाना चाहिए। ओवरलोड वाहनों पर हो कार्रवाई

विधायक रामप्रताप सिंह चौहान, हेमलता दिवाकर और महेश गोयल ने कहा कि ओवरलोड वाहनों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। खनन से जुड़े वाहनों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। जिले में ब्लैक स्पाट और चिह्नित किए जाने चाहिए। एक्सप्रेसवे पर लगें गोपनीय कैमरे

विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर गोपनीय सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की आवश्यकता है, जिससे कि तेज गति से गुजरने वाले वाहनों की निगरानी हो सके।

chat bot
आपका साथी