असुरक्षित नेटवर्क वाले क्षेत्रों में लगेंगे टापअप बक्से

टोरंट पावर ने शुरू की योजना प्रथम चरण पूरा खंभों पर लगाए जाएंगे बक्से बिल जमा नहीं करने पर अपने आप कट जाएगी बिजली

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Nov 2021 08:38 PM (IST) Updated:Tue, 23 Nov 2021 08:38 PM (IST)
असुरक्षित नेटवर्क वाले क्षेत्रों में लगेंगे टापअप बक्से
असुरक्षित नेटवर्क वाले क्षेत्रों में लगेंगे टापअप बक्से

आगरा, जागरण संवाददाता।

शहर में जिन क्षेत्रों में बिजली का असुरक्षित नेटवर्क है, संकरी गलियां हैं वहां पहले चरण में ग्रुप मीटरिग होगी। टोरंट पावर घरों में मीटर लगाने की बजाय अब खंभों पर टापअप बक्से लगाए जाएंगे। यही नहीं, जो उपभोक्ता अपना बिल जमा नहीं करेगा उसके घर की बत्ती नेटवर्क के माध्यम से मीटर से नहीं फीडर से ही बंद कर दी जाएगी।

टोरंट के शहर में चार लाख 72 हजार उपभोक्ता हैं। इन उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, पर इनसे बिजली चोरी नहीं रुक पाती है। मीटरों में भी छेड़छाड़ हो जाती है। इसलिए टोरंट अब घरों में मीटर लगाना ही बंद कर रही है। खंभों में लगने वाले टापअप बक्से से 12 कनेक्शन दिए जाएंगे। इन बक्सों को छेड़ने पर नेटवर्क स्टेशन पर अलार्म बजेगा। बिजली बंद हो जाएगी। इससे टोरंट को काफी लाभ होगा। मीटर की रीडिग लेने भी जाना नहीं पड़ेगा। नेटवर्क स्टेशन से ही पता चल जाएगा कि किस उपभोक्ता ने बिजली की कितनी खपत की है। पहले चरण में घनी बस्तियों में लगे बक्से

टोरंट ने पहले चरण में मंटोला, तेलीपाड़ा, लोहामंडी, राजनगर में भूमिगत केबल बिछाकर टापअप बक्से लगाए हैं। यह वो क्षेत्र हैं, जहां बिजली का नेटवर्क सुरक्षित नहीं है। यहां मीटरों में सबसे ज्यादा छेड़छाड़ की शिकायतें मिलती हैं। इसके बाद कच्ची व पक्की सराय, शहीद नगर, काजीपाड़ा, माईथान क्षेत्रों में टापअप बक्से लगाए जाएंगे। वाट्सएप नंबर भी किया चालू

टोरंट ने वाट्सएप नंबर भी चालू कर दिया है। इस नंबर पर उपभोक्ता अपनी शिकायतें, घटना की जानकारी, फीडबैक आदि दे सकेंगे। यही नहीं बिल की जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी और बिल का प्रिट भी ले सकेंगे। वर्जन

चरणबद्ध तरीके से योजना लागू की जा रही है। यह अत्याधुनिक सुविधा है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। इस योजना में टापअप बक्से नेटवर्क के माध्यम से सिस्टम से जुड़े होंगे।

शैलेश देसाई,उपाध्यक्ष, टोरंट पावर

chat bot
आपका साथी