Top Agra News of the Day 15th December 2019,ताज पर फिर अटका टर्न स्‍टाइल गेट,फास्‍टैैैग सिस्‍टम फेल,डिप्‍टी सीएम बोले माफी मांगे राहुल

ताजमहल के पश्चिमी गेट पर 20 मिनट तक खराब रहा गेट। मथुरा के महुअन टोल पर सर्वर डाउन। जीएलए विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने आए थे उपमुख्‍यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 06:29 PM (IST)
Top Agra News of the Day 15th December 2019,ताज पर फिर अटका टर्न स्‍टाइल गेट,फास्‍टैैैग सिस्‍टम फेल,डिप्‍टी सीएम बोले माफी मांगे राहुल
Top Agra News of the Day 15th December 2019,ताज पर फिर अटका टर्न स्‍टाइल गेट,फास्‍टैैैग सिस्‍टम फेल,डिप्‍टी सीएम बोले माफी मांगे राहुल

आगरा, जेएनएन। ब्रजमंडल में रविवार, 15 दिसंबर 2019 की शाम तक के प्रमुख समाचारों पर आइए डालते हैं एक नजर-

टर्न स्‍टाइल गेट खराब

ताजमहल पर पर्यटकों के लिए मुहैया कराई जा रही सुविधा मुसीबत बनती जा रही है। ताज के पश्चिमी गेट पर टर्न स्‍टाइल गेट रविवार दोपहर 2:35 बजे खराब हो गए। गेट में खराबी की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मेकेनिक को बुलाकर गेट सही कराए गए। 2:55 बजे पर गेट दोबारा से कार्य करने लगे। इस दौरान पर्यटकों की लंबी लाइन गेट पर लग गई।

फास्‍टैग फेल

मथुरा के महुअन टोल का सर्वर सुबह से खराब हो गया। फास्‍टैग सिस्‍टम के कारण वाहन टोल से क्रॉस ही नहीं हो पाए। इसके चलते घंटों तक वाहन चालक जाम से जूझते रहे। टोल कर्मियों और वाहन चालकों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई। टोल कार्मियों द्वारा फास्‍टैग धारकों से दोबारा पैसे लेकर पर्ची बनाने पर विवाद हो गया। टोल प्लाजा पर दोनों तरफ की 7-7 टोल बूथों में से प्रत्येक साइड में पांच टोल बूथों को फास्टैग वाहनों के लिए और शेष दो- दो टोल बूथों को कैश लेनदेन के लिए निश्चित कर दिया गया। लेकिन सर्वर डाउन होने के कारण फास्टैग एवं कैश लेनदेन वाली सभी टोल बूथों से वाहनों का आवागमन रोक दिया गया।

राहुल पर भड़के डिप्‍टी सीएम

उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने शनिवार को राहुल गांधी के रेप इन इंडिया के बयान पर कहा है कि उन्‍हें महिलाअों से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने देश को कलंकित करने का काम किया है। अगर माफी नहीं मांगी, तो वे महिलाओं संग अन्याय कर रहे हैं। मथुरा- दिल्‍ली रोड स्थित जीएलए विवि के आठवें दीक्षांत समारोह में आए उपमुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए। उन्‍होंने सावरकर के सवाल पर बोले कि राहुल, सावरकर नहीं हो सकते। उनके जैसा बनने में कई जन्म लेने होंगे।  

chat bot
आपका साथी