Ambedkar University Agra: आज आंबेडकर विवि के 62397 छात्र दे रहे परीक्षा, बनाए गए 12 सचल दल

Ambedkar University Agra आगरा में दो महिला सचल दल हाथरस में एक सचल दल अलीगढ़ में दो सचल दल एटा कासगंज में दो सचल दल मैनपुरी में दो सचल दल फिरोजाबाद में एक सचल दल मथुरा में दो सचल दल भेजे गए हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 01:00 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 01:00 PM (IST)
Ambedkar University Agra: आज आंबेडकर विवि के 62397 छात्र दे रहे परीक्षा, बनाए गए 12 सचल दल
आज कुल 12 सचल दल विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षाओं में आज पहली पारी में 358 सेन्टर, दूसरी पारी में 333 सेन्टर और तीसरी पारी में 342 केंद्रों पर कुल 62,397 छात्र परीक्षा देंगे।

आज पहली पारी में बीए तृतीय वर्ष की अंग्रेजी साहित्य और तीसरी पाली में बीए द्वितीय वर्ष की अंग्रेजी साहित्य की परीक्षा है।

आज कुल 12 सचल दल विश्वविद्यालय द्वारा भेजे गए हैं। इनमें आगरा में दो महिला सचल दल, हाथरस में एक सचल दल, अलीगढ़ में दो सचल दल, एटा कासगंज में दो सचल दल, मैनपुरी में दो सचल दल, फिरोजाबाद में एक सचल दल, मथुरा में दो सचल दल भेजे गए हैं। आज प्रथम पाली में परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव, उड़न दस्ते के प्रभारी प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव , सहायक कुलसचिव अजय कुमार गौतम , अनूप कुमार और कैलाश बिंद द्वारा श्री लाल सिंह महाविद्यालय, आबिदगढ़, अमित मेमोरियल महाविद्यालय, जलेसर रोड और बौहरे पातीराम महाविद्यालय, गढ़ी सहेजा, आंवलखेड़ा का औचक निरीक्षण किया गया।

परीक्षाएं व्यवस्थित रूप से चलती हुई मिलीं। सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग ठीक ढंग से नहीं हो रही थी, जिसे ठीक कराने के निर्देश दिए गए हैं।

परीक्षा नियंत्रक द्वारा पिछली परीक्षा की रिकॉर्डिंग को भी निकलवा कर देखा जा रहा है। जिनकी रिकॉर्डिंग नहीं मिली है, उन्हें चेतावनी दी गई है। ऐसे महाविद्यालयों का परीक्षण करने के बाद उन पर निर्णय लिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी