Smart Letter Box: जल्दी चिट्ठी है पहुंचानी तो इन 34 Letter Box में डालें चिट्ठी, होती है हर रोज आनलाइन निगरानी

Smart Letter Box ताजनगरी में डाक विभाग ने नन्यथा योजना के तहत 34 स्मार्ट लेटर बाक्स लगाए गए हैं। इन लेटर बाक्स में बार कोड व सेंसर लगा है। जैसे ही कोई चिट्ठी लेटर बाक्स में आती है तो सेंसर उसे दर्ज कर लेता है।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 01:01 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 01:01 PM (IST)
Smart Letter Box: जल्दी चिट्ठी है पहुंचानी तो इन 34 Letter Box में डालें चिट्ठी, होती है हर रोज आनलाइन निगरानी
सभी स्मार्ट लेटर बाक्स को प्रधान डाकघर से जोड़ा गया।

आगरा, जागरण संवाददाता। डाक विभाग के लेटर बाक्स से हर दिन चिट्ठी निकलती है या नहीं, इसको लेकर मन में कोई सवाल है तो बता दें कि डाक विभाग भी तकनीक के दौर में हाईटेक हो गया है। शहर में 34 ऐसे लेटर बाक्स लगाए गए हैं, जिनकी हर दिन आनलाइन निगरानी होती है। इन लेटर बाक्स से चिट्ठी निकली या नहीं, इसकी आनलाइन निगरानी हो रही है। हर दिन का रिकार्ड विभाग के पास रहता है।

ताजनगरी में डाक विभाग ने नन्यथा योजना के तहत 34 स्मार्ट लेटर बाक्स लगाए गए हैं। इन लेटर बाक्स में बार कोड व सेंसर लगा है। जैसे ही कोई चिट्ठी लेटर बाक्स में आती है तो सेंसर उसे दर्ज कर लेता है। इन सभी लेटर बाक्स को प्रधान डाकघर से जोड़ा गया। जहां से इनकी मानटिरिंग हो रही है। स्मार्ट लेटर बाक्स में सबसे बड़ा लाभ ये है कि डाकिया विभाग को गुमाराह नहीं कर पाएगा। उसे हर दिन लेटर बाक्स से डाक लेनी पड़ रही है। इसके लिए लेटर बाक्स खोलते समय डाकिया को मोबाइल एप से बार कोड स्कैन करना होता है। बार कोड स्कैन होते ही लेटर बाक्स खोलने का समय और कितनी डाक रिसीव हुई, ये जानकारी विभाग के कंप्यूटर में दर्ज हो जाती है। लेटर बाक्स को बंद करते समय बार कोड को दाेबारा स्कैन करने होता है, जिससे संख्या शून्य हो जाती है। प्रवर डाक अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया कि अभी शहर में प्रमुख स्थान पर 34 स्मार्ट लेटर बाक्स लगाए गए हैं। हर दिन इनकी आनलाइन निगरानी की जा रही है। स्मार्ट लेटर बाक्स में चिट्ठी या अन्य डाक आती है, उसे डाकिया हर दिन लेटर बाक्स से रिसीव करता है। ऐसे में इन लेटर बाक्स की डाक साधारण लेटर बाक्स की तुलना में जल्दी पहुंचती है। डाकिया भी नियमित रूप से इन लेटर बाक्स से डाक रिसीव करते हैं।

यहां लगे हैं स्मार्ट लेटर बाक्स

प्रतापपुरा चौराहा, अल्लाहबक्श क्रासिंग, एमएच हास्पीटल, एडीआरडीई, पीटी कालोनी कैंट, अर्जुन नगर तिराहा, अयप्पा मंदिर, छीपीटोला चौराहा, आगरा किला, स्टेट बैंक ताजगंज, ताज व्यू होटल, कावेरी विहार, फूल सैय्यद चौराहा, होटल क्लार्क शिराज, रानी लक्ष्मीबाई चौराहा, मधुनगर चौराहा, नंद टाकीज, सिद्धार्थ एंक्लेव, खंदारी रोड, हरीपर्वत क्रासिंग, बेलनगंज चौराहा, संजय प्लेस पोस्ट आफिस, यमुना किनारा, बिजलीघर चौराहा, आगरा किला डाकघर, ताजनगरी डाकघर, दयालबाग डाकघर, स्वामीबाग गेट, एलोरा एंक्लेव, यमुना ब्रिज डाकघर, रामबाग चौराहा, सिंकदरा डाकघर, सीओडी डाकघर, शाहगंज डाकघर। 

chat bot
आपका साथी