शाहगंज, दयालबाग और बोदला में टाइगर मच्छर का अटैक

अब तक 65 फीसद मिले हैं मरीज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तलाश रहा है वजह फागिग के साथ डेंगू से बचाव के बताए जा रहे हैं उपाय

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:10 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:10 PM (IST)
शाहगंज, दयालबाग और बोदला में टाइगर मच्छर का अटैक
शाहगंज, दयालबाग और बोदला में टाइगर मच्छर का अटैक

आगरा, जागरण संवाददाता। अगर आप शाहगंज, दयालबाग और बोदला में रह रहे हैं तो सावधान हो जाइए। इन क्षेत्रों में टाइगर मच्छर/ एडीज एजिप्टी ने अटैक कर दिया है। शनिवार शाम तक जिले में 129 डेंगू मरीज मिले हैं। इसमें 65 फीसद मरीज तीन क्षेत्रों के हैं। लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है। संबंधित क्षेत्रों में इतने अधिक मरीज क्यों मिल रहे हैं। इसकी वजह तलाश की जा रही है, जबकि फागिग के साथ ही डेंगू से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं। जलभराव है प्रारंभिक वजह : शाहगंज, दयालबाग और बोदला क्षेत्रों में इस साल सबसे अधिक खोदाई हुई है। इन क्षेत्रों में सीवर और पानी की लाइन बिछाई जा रही है। इससे जगह-जगह जलभराव है। टाइगर मच्छर के पनपने की प्रारंभिक वजह मानी जा रही है।

---

इन बातों का रखें ध्यान

- कूलर का पानी नियमित अंतराल में बदलते रहें।

- घर के बाहर पानी एकत्रित न होने दें।

- गमलों में पानी भरा नहीं रहना चाहिए।

- छत में अगर पुराने टायर या फिर बर्तन पड़े हैं तो उसमें पानी नहीं भरा होना चाहिए।

- फ्लावर पाट में पानी न भरा हो तो अच्छा है। यह उठाए जा रहे हैं कदम

- डेंगू मरीज के घर के आसपास लोगों की सेहत की जांच की जा रही है।

- डेंगू से बचाव के तरीके बताए जा रहे हैं।

- जलभराव न हो, इस बारे में बताया जा रहा है।

- घर के बाहर साफ सफाई रखने के लिए कहा जा रहा है। - शाहगंज, दयालबाग और बोदला में 65 फीसद मरीज मिले हैं। लोगों से अपील है कि घर के आसपास पानी जमा न होने दें। टाइगर मच्छर से बचाव के सभी इंतजाम करें।

प्रभु एन सिंह, डीएम

chat bot
आपका साथी