खतरे में दिखी दावेदारी, तो प्रमाण पत्रों के लिए मारामारी

जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही समस्या कई आवेदन लंबित चार अप्रैल तक दाखिल करना है नामांकन पत्र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Apr 2021 09:35 PM (IST) Updated:Thu, 01 Apr 2021 09:35 PM (IST)
खतरे में दिखी दावेदारी, तो प्रमाण पत्रों के लिए मारामारी
खतरे में दिखी दावेदारी, तो प्रमाण पत्रों के लिए मारामारी

फतेहाबाद (आगरा) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है और पहले चरण में मतदान होना है। ऐसे में आरक्षित वर्ग के संभावित उम्मीदवारों की मुसीबत बढ़ गई है। चार अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल करना है। फतेहाबाद में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन लंबित हैं। ऐसे में दावेदारी खतरे में पड़ती देख उम्मीदवारों में प्रमाण पत्रों के लिए मारामारी मची है। उम्मीदवारों की भीड़ को देखते हुए तहसील में जल्द प्रमाण पत्र बनाने की व्यवस्था की जा रही है, लेकिन अवकाश के कारण देरी हो रही है। इससे संभावित उम्मीदवारों की धड़कनें बढ़ गई हैं। इसके अलावा उम्मीदवारों को जमानत धनराशि का चालान भी ट्रेजरी से बनवाकर देना है। ट्रेजरी कर्मचारी वित्तीय कार्य में व्यस्त हैं। ऐसे में चालान बनने में भी दिक्कत आ रही है। ये चाहिए प्रमाण पत्र

1. नाम निर्देशन पत्र पर उम्मीदवार एवं प्रस्तावक का नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो और निर्धारित जमानत धनराशि का ट्रेजरी चालान।

2. जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान पद के लिए अनुलग्नक एक के साथ शपथ पत्र।

3. जाति प्रमाण पत्र, सदस्य ग्राम पंचायत पद के लिए प्रारूप अ पर घोषणा पत्र, अन्य पदों के लिए प्रारूप ब पर जाति का शपथ पत्र।

4. ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत का अदेयता प्रमाण पत्र (नोड्यूज )।

5. निर्वाचक नामावली की स्वप्रमाणित प्रति। अनारक्षित वर्ग के लिए

1.नाम निर्देशन पत्र (नामांकन पत्र )

2.नाम निर्देशन पत्र पर उम्मीदवार एवं प्रस्तावक के नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो।

3. निर्धारित जमानत राशि का ट्रेजरी चालान।

4.जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान पद के लिए अनुलग्नक एक के साथ शपथ पत्र।

5. ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत का अदेयता प्रमाण पत्र, निर्वाचक नामावली की स्वप्रमाणित प्रति। नामांकन के समय आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को जाति प्रमाण पत्र देना है। सभी वर्गों के उम्मीदवारों को जमानत राशि का चालान भी जमा करना है। अन्य कई तरह के प्रपत्र भी जमा करने हैं।

सीमा भारती, तहसीलदार, फतेहाबाद

chat bot
आपका साथी