बलि नहीं, बीमारी से हुई थी तीन वर्षीय बच्चे की मौत

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सामने आया तथ्य 24 जुलाई को चंबल के बीहड़ में गड्ढे में दबा मिला था शव

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 06:30 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 06:30 AM (IST)
बलि नहीं, बीमारी से हुई थी तीन वर्षीय बच्चे की मौत
बलि नहीं, बीमारी से हुई थी तीन वर्षीय बच्चे की मौत

संसू, पिनाहट: चंबल के बीहड़ में गड्ढे में मिली तीन वर्षीय बच्चे की लाश के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आया है कि मासूम की मौत बीमारी से हुई है। उसकी हत्या नहीं की गई। 24 जुलाई को पिनाहट के गांव जोधपुरा स्थित चंबल बीहड़ इलाके में गड्ढे में तीन वर्षीय बच्चे का शव मिला था। शव लाल और सफेद कपड़े में लिपटा हुआ था। उसके आसपास इत्र, अगरबत्ती और चाकू भी मिला था। आशंका जताई गई थी कि उसकी बलि दी गई है। इस मामले में पुलिस ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए। बताया गया कि एक महिला व उसके तीन साथी किसी आटो में सवार होकर यहां आते दिखाई दिए। पुलिस ने इलाके के आटो चालकों से भी पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। एसओ पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि गड्ढे में मिले बच्चे की बलि देने की बात गलत है। उसकी बीमारी से मौत हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट उसकी मौत का कारण बीमारी आया है। सफाई के बहाने 10 तोले सोने के आभूषण ले गए शातिर

संसू, पिनाहट: हर्बल कंपनी का प्रोडक्ट बताकर बर्तन और आभूषण साफ करने आए दो शातिर युवती से 10 तोले के सोने के आभूषण ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। बसई अरेला के गांव लड़उआपुरा निवासी देवेंद्र ने बताया कि उनकी बेटी किरन कुछ दिन पूर्व ही मायके आई है। शुक्रवार शाम को वह घर में अकेली थी, तभी हर्बल कंपनी का प्रोडक्ट बताकर बर्तन व आभूषण साफ करने वाले दो युवक अपाचे पर सवार होकर पहुंचे। उन्होंने बातों में फंसाकर किरन के गहने साफ करने के बहाने ले लिए। किरन ने बताया कि उनमें से एक ने पानी मांगा, वह पानी लेने के लिए अंदर गई तभी वे बाइक स्टार्ट कर भाग निकले। घटना की जानकारी पर देवेंद्र घर पहुंचे, जहां बेटी ने उन्हें पूरी बात बताई। सूचना पर एसओ बरई अरेला शेर सिंह भी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी