चार बाइक और एक स्कूटी बरामद, तीन वाहन चोर गिरफ्तार

फतेहाबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान भरापुर के पास से किया गिरफ्तार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:35 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:35 AM (IST)
चार बाइक और एक स्कूटी बरामद, तीन वाहन चोर गिरफ्तार
चार बाइक और एक स्कूटी बरामद, तीन वाहन चोर गिरफ्तार

जागरण टीम, आगरा। चार बाइक और एक स्कूटी समेत तीन बाइक चोरों को फतेहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दो बाइक उनकी निशानदेही पर पुराने ईट-भट्ठे के पास से बरामद की गई। एसपी पूर्वी अशोक वेंकट के. ने बताया कि बुधवार रात बाह बाइपास स्थित भरापुर के समीप चेकिंग के दौरान पुलिस को सफलता मिली। दो बाइक और एक स्कूटी पर आ रहे कुल तीन लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपितों में रामसनेही, उसका भाई बंटू निवासी धरियाई, निबोहरा और अजय निवासी भिलाईपुरा, निबोहरा हैं। उनकी निशानदेही पर दो और बाइक ईट-भट्ठे के पास से बरामद की गई। पकड़े गए आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने दो दिन पूर्व डौकी के चमरपुरा से एक बाइक और 13 जून को बाइपास स्थित ट्रैक्टर एजेंसी के पास से दूसरी बाइक चोरी की थी। एसपी पूर्वी के मुताबिक सगे भाई रामसनेही और बंटू के खिलाफ निबोहरा, बासौनी, फतेहाबाद और नगला सिंघी, फीरोजाबाद के थानों में आधा दर्जन से अधिक बाइक चोरी के मुकदमे दर्ज हैं। कागारौल में अवैध खनन का वीडियो वायरल

जागरण टीम, आगरा। कागारौल क्षेत्र में बालू का अवैध खनन कर गुजरती ट्रैक्टर-ट्राली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ है। सात सेकेंड का यह वीडियो कागारौल-खेरागढ़ के चीतपुर गांव का बताया जा रहा है। इसमें अवैध खनन कर बालू से लदी ट्रैक्टर-ट्राली बेरोकटोक गुजरते हुए दिख रही है। गुरुवार को यह वीडियो सबसे पहले पीएस कागारौल नाम से संचालित वाट्सएप ग्रुप पर शेयर हुआ। पुलिस के अन्य अधिकारी भी इस ग्रुप से जुड़े हुए हैं। लिहाजा एसओ नीरज मिश्रा ने वीडियो शेयर करने वाले युवक योगेंद्र सिंह से इसके बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि खनन इंस्पेक्टर से भी इसकी शिकायत करें। लोगों के सहयोग से इस पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि फोन पर हुई बातचीत में एसओ ने कहा कि इस वीडियो का हमसे क्या मतलब। खनन अधिकारी से शिकायत करो, वे ही इसे देखेंगे।

chat bot
आपका साथी