जेब से 3400 रुपये उड़ाकर भागते तीन बदमाश पकड़े

फीरोजाबाद के दंपती के साथ टेंपो में सवार बदमाशों ने की घटना पुलिसकर्मी ने पीछा कर दबोचा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:30 AM (IST)
जेब से 3400 रुपये उड़ाकर भागते तीन बदमाश पकड़े
जेब से 3400 रुपये उड़ाकर भागते तीन बदमाश पकड़े

जागरण टीम, आगरा। सवारी की जेब काटकर भागते तीन बदमाशों को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया। फीरोजाबाद के नया रसूलपुर निवासी पवन गुप्ता अपनी पत्‍‌नी संगीता के साथ फीरोजाबाद से टेंपो से शमसाबाद जा रहे थे। फतेहाबाद में फीरोजाबाद तिराहे के पास टेंपो में दो व्यक्ति और बैठ गए। पवन ने बताया कि अवंतीबाई चौराहे पर उन्हें शक हुआ। जेब में हाथ डाला तो 3400 रुपये गायब थे। शोर मचाते ही दोनों उतरकर पास ही युवक की बाइक पर बैठकर भागने लगे। इसी बीच वहां से गुजर रही थाने के सिपाही दीपक ने उनका पीछा कर दिया। रूपपुर के पास पुलिस ने तीनों को दबोच लिया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए बदमाशों में अर्जुन सिंह, सुल्तान और राजकुमार निवासीगण विष्णुपुरा, बाह हैं। उनके कब्जे से होंडा शाइन बाइक और चोरी किए 3400 रुपये बरामद कर लिए हैं। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। गुबरोठ में घर में घुस हमला, दो घायल

जागरण टीम, आगरा। पड़ोसी गांव 10-12 लाठी-डंडाधारी लोगों ने घर में घुसकर किसान पर हमला बोल दिया। घटना में दो लोग घायल हुए हैं। इसके बाद लाठी-डंडाधारी लोगों का एक मिनट छह सेकेंड का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। फतेहाबाद पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है। कहा है कि आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फतेहाबाद के ग्राम गुबरौठ निवासी किसान अजय और पोप सिंह सोमवार सुबह 11 बजे घर पर थे, तभी पड़ोसी गांव के लोग उनके घर में घुस आए और हमला बोल दिया। घटना में अजय और पौप सिंह घायल हो गए। वायरल हुए वीडियो में अजय के घर से बाहर निकलते 10-12 डंडाधारी दिख रहे हैं। बाहर बड़ी संख्या में लोग भी जमा हैं। इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। लालपुरा में विधवा के खेत पर कब्जा

जागरण टीम, आगरा। पिनाहट के लालपुरा गांव की विधवा दाखश्री ने खेत पर कब्जे का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि छह माह से वे अधिकारियों के चक्कर काट रही हैं लेकिन अब तक न तो उन्हें कब्जा दिया गया है और न ही आरोपित पर कार्रवाई हुई है। महिला का कहना है कि एसडीएम से शिकायत के बाद इसकी जांच कराई गई। रिपोर्ट में लेखपाल ने भी स्वीकार किया कि कब्जा हुआ है। बावजूद इसके कब्जा नहीं हटाया जा रहा। लिहाजा वे पलायन को मजबूर हैं। एसडीएम बाह अब्दुल बासित ने बताया कि मामले की जांच सीओ पिनाहट के पास है। यदि अवैध कब्जा है तो उसे हटवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी