Agra Metro: आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के तीन पिलर बनकर तैयार, चौथे की शुरू हुई तैयारी

आगरा मेट्रो प्रोजेक्‍ट में ताज पूर्वी गेट बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन पर अब तक 185 पाइलों का हो चुका है निर्माण। छह रिग मशीन से तेजी से हो रही है खुदाई। मशीनें 24 घंटे खोदाई में जुटीं। तीन अंडरग्राउंड मेट्रो स्‍टेशंस का टेंडर भी निकाला जाएगा जल्‍द।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 02:51 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 02:51 PM (IST)
Agra Metro: आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट के तीन पिलर बनकर तैयार, चौथे की शुरू हुई तैयारी
आगरा मेट्रो प्रोजेक्‍ट का काम तेजी से चल रहा है।

आगरा, जागरण संवाददाता। आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट का कार्य रफ्तार पकड़ चुका है। फतेहाबाद रोड पर तीन स्टेशनों का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम अब तक ताज पूर्वी गेट स्टेशन के तीन पिलर तैयार कर चुकी है, जबकि गुरुवार को चौथे पिलर को बनाने की तैयारी चल रही है। यह कार्य शुक्रवार दोपहर तक पूरा हो जाएगा। अब तक 185 पाइलों का निर्माण हो चुका है।

272 करोड रुपए की लागत से ताज पूर्वी गेट , बसई और फतेहाबाद रोड स्टेशन का निर्माण चल रहा है। टीडीआई मॉल के ठीक सामने ताज पूर्वी गेट स्टेशन बन रहा है। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एक अधिकारी ने बताया कि तीनों स्टेशनों पर 6 रिग मशीन से खुदाई की जा रही है । 24 घंटे खुदाई का कार्य चल रहा है।

पीएसी ग्राउंड में बन रहा है मेट्रो का पहला डिपो

आगरा मेट्रो का पहला डिपो फतेहाबाद रोड स्थित पीएसी ग्राउंड में बन रहा है। अब तक बाउंड्री वाल बनकर तैयार हो गई है।

तीन अंडर ग्राउंड स्टेशनों का जल्द होगा टेंडर

ताजमहल, आगरा किला और जामा मस्जिद स्टेशन अंडर ग्राउंड होंगे। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की टीम जल्द इन तीन अंडरग्राउंड स्टेशनों का टेंडर करने जा रही है।

chat bot
आपका साथी