Accident at Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे में टकराए वाहन, एक की मौत

Accident at Yamuna Expressway मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 135 के समीप ट्रक कोहरे की धुंध में डिवाइडर से टकरा जाने से सड़क पर पलट गया। इसके बाद तीन स्लीपर बसें एक दूसरे से टकरा गईं। एक यात्री की मौत हो गई।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 07:54 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:32 AM (IST)
Accident at Yamuna Expressway: यमुना एक्सप्रेस-वे पर कोहरे में टकराए वाहन, एक की मौत
यमुना एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ ट्रक।

आगरा, जेएनएन। यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार सुबह नोएडा सेे आगरा की ओर रही मैक्स पिकअप धुंध में डिवाइडर में टकरा कर सड़क पर पलट गई। इसके बाद पीछे आ रही तीन स्लीपर बस एक दूसरे से टकराती चली गईं। जिससे उनमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई लोग जान बचाने के लिए गाड़ियों से निकल कर किनारे खड़े हो गए। इस दौरान काफी देर तक आवागमन बाधित रहा।

यमुना एक्सप्रेस वे पर गुरुवार तड़के नोएडा से आगरा की ओर अमरूद लेकर जा रही मैक्स पिकअप थाना बलदेव क्षेत्र में माइल स्टोन 135 के समीप कोहरे की धुंध में डिवाइडर से टकरा जाने से सड़क पर पलट गई। उसमें भरे अमरूद भी सड़क पर बिखर गए। इसके बाद पलटी मैक्स में पीछे आ रही तीन स्लीपर बस एक-दूसरे से टकराती चली गईं। एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। धुंध में वाहनों के टकराने पर उनमें सवार लोग जान बचाने को चीख-पुकार मचाते हुए बाहर निकल कर किनारे आकर खड़े हो गए। हादसे की सूचना पर पीआरवी, टोल चौकी एवं बलदेव पुलिस के अलावा एक्सप्रेस वे कर्मी मौके पर पहुंच गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया और सड़क पर आड़े-तिरछे खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से हटवा कर आवागमन सुचारू कराया। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। टोल चौकी इंचार्ज प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक के नाम पते की जानकारी की जा रही है।

chat bot
आपका साथी