सड़क हादसों में दंपती समेत तीन की मौत, सात घायल

बसई अरेला में बेकाबू ईको कार बाइक को चपेट में लेते हुए पेड़ से टकराई खेरागढ़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 06:10 AM (IST)
सड़क हादसों में दंपती समेत तीन की मौत, सात घायल
सड़क हादसों में दंपती समेत तीन की मौत, सात घायल

जागरण टीम, आगरा। अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दंपती समेत युवक की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए।

पिनाहट: फतेहाबाद के गांव सांकुरी गुगनपुरा निवासी आशाराम (50) शुक्रवार शाम छह बजे करकौली स्थित ससुराल से पत्‍‌नी रामवती (45) और 18 वर्षीय बेटे अमरीश के साथ बाइक से घर जा रहे थे। शाम छह बजे सबोरा नहर पुलिया के पास पेट्रोल पंप के सामने अरनौटा की तरफसे आ रही ईको कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। अनियंत्रित कार विद्युत पोल को तोड़ती हुई पेड़ से जा टकराई। हादसे में बाइक सवार आशाराम, रामवती, अमरीश व कार सवार बासौनी निवासी रिकू, टिंकू, वंश, अंजलि और अंकुश घायल हो गए। कार सवार रिश्तेदारी में शादी समारोह से छतौलीपुरा, बसई अरेला जा रहे थे। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने आशाराम, रामवती और अमरीश को आगरा रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में आशाराम और रामवती ने दम तोड़ दिया।

खेरागढ़: ऊंटगिर निवासी सत्यप्रकाश का कस्बे में फोटो स्टूडियो है। शुक्रवार शाम को बारिश के दौरान वे अपाचे बाइक से खेरागढ़ से सैंया की ओर जा रहे थे। भाकर मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा हादसा भी बारिश के समय इसी स्थान पर कुछ देर बाद हुआ। अनियंत्रित कार ने बाइक को चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार संदीप पुत्र राजवीर निवासी सैंया घायल हो गया। उसे आगरा रेफर किया गया है। कूड़ा डालने के विवाद में पथराव, पांच घायल

जागरण टीम, आगरा। फतेहपुर सीकरी के ग्राम बसेरी काजी में शुक्रवार शाम कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान हुए पथराव में गर्भवती महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। बसेरी काजी में बसंत कुमार व मांगेराम पक्ष के बीच सुबह झगड़ा हुआ। शाम को दोनों पक्ष फिर आमने सामने आ गए और मारपीट के बाद पथराव होने लगा। घटना में गर्भवती महिला पिंकी, उसका पति बसंत कुमार, मोहन सिंह, धर्मेद्र व गुंजन घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भिजवाया।

chat bot
आपका साथी