Coronavirus Vaccine: आगरा में वैक्सीन लगवाने वालों को मामूली लक्षण, हो रहे ठीक

Coronavirus Vaccineवैक्सीन के पहली डोज लगवाने के बाद संक्रमित हुए कुलपति होम आइसोलेशन में हुए ठीक। एसएन के डाक्टर और कर्मचारियों को हल्का बुखार और सर्दी जुकाम। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। इन्हें वैक्सीन की दो डोज लग चुकी हैं।

By Tanu GuptaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 06:00 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 06:00 PM (IST)
Coronavirus Vaccine: आगरा में वैक्सीन लगवाने वालों को मामूली लक्षण, हो रहे ठीक
दो डोज लगने के बाद कोरोना वायरस से लडने के लिए शरीर में एंटीबाडीज बन रही हैं।

आगरा, जागरण संवाददाता। कोरोना की दूसरी लहर में वैक्सीन जान बचा रही है। जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई, उनमें कोरोना संक्रमित होने पर मामूली लक्षण आ रहे हैं। होम आइसोलेशन घर पर इलाज में ही ठीक हो रहे हैं। 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन लगाई गई। इन्हें वैक्सीन की दो डोज लग चुकी हैं।

प्राचार्य डा संजय काला ने बताया कि वैक्सीन की दो डोज लगने के बाद कोरोना वायरस से लडने के लिए शरीर में एंटीबाडीज बन रही हैं। ऐसे में वैक्सीन लगवाने के बाद संक्रमित होने वाले लोगों में मामूली लक्षण मिल रहे हैं। ये ठीक हो रहे हैं। एसएन के डाक्टर, जूनियर डाक्टर और कर्मचारी सहित 30 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से कुछ ठीक भी हो गए हैं।

केस वन -आंबेडकर विवि के कुलपति प्रो अशोक मित्तल कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाने के बाद संक्रमित हो गए। मामूली लक्षण आए, होम आइसोलेशन में ठीक हो गए।

केस टू - एसएन की स्त्री रोग विभाग की दो चिकित्सक, पैथोलाजी विभाग, फोरेंसिक विभाग की डाक्टर वैक्सीन की दो डोज लगवाने के बाद संक्रमित हो गए। हल्का बुखार और सर्दी जुकाम हुआ, इसमें से कुछ ठीक हो गए हैं। 

कल 196 केंद्रों पर लगेगी वैक्सीन

रविवार को सरकारी अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन नहीं लगाई गई। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा एसके वर्मन ने बताया कि सोमवार को स्वास्थ्य केंद्रों के साथ ही निजी अस्पताल सहित 196 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी। देर रात तक वैक्सीन आने की उम्मीद है। 

chat bot
आपका साथी