UP Panchayat Elections: पंचायत चुनाव में इस बार आम, ओखली, कार जैसे होंगे चुनाव चिह्न
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चार पदों के लिए 164 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं। नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्याशियों को इन्हीं में से एक चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा। आज शाम तक आगरा आ जाएंगे नामांकन पत्र।
आगरा, जागरण संवाददाता। त्रिस्तरीय चुनाव की घोषणा भले अभी न हुई हो लेकिन तैयारियां जोरों पर हैं। 18 जनवरी की शाम तक नामांकन पत्र भी आ जाएंगे। चुनाव चिह्न पहले ही तय हो चुके हैं। चार पदों के लिए 164 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं। नामांकन पत्र भरने वाले प्रत्याशियों को इन्हीं में से एक चुनाव चिह्न आवंटित किया जाएगा।
पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव कार्यालय को 164 चुनाव चिह्नों की सूची भेजी गई है। इसमें ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 18, ग्राम पंचायत प्रधान के लिए 57, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 36 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 53 चुनाव चिह्न तय किए गए हैं। प्रत्याशियों को इन्हीं में से एक चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ना होगा। सबसे अधिक ग्राम प्रधान के लिए चिह्न होंगे। नामांकन पत्र 18 जनवरी की शाम तक आ जाएंगे। आगरा जिले के लिए लगभग 15.50 लाख नामांकन पत्र मंगाए जा रहे हैं। इधर, दावेदारों ने अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार शुरू कर दिया है। हालांकि वार्डों का आरक्षण जारी न होने के कारण प्रचार-प्रसार गति नहीं पकड़ पा रहा है। ग्राम पंचायत और जिला पंचायत का कार्यकाल खत्म हो चुका है। मार्च के मध्म में क्षेत्र पंचायत का भी कार्यकाल खत्म हो जाएगा।
पहले पांच चुनाव चिह्न
ग्राम पंचायत सदस्य: आम, ओखली, अंगूर, केला, गुलाब का फूल आदि।
ग्राम पंचायत प्रधान: अनाज ओसता हुआ किसान, इमली, कन्नी, कार, किताब आदि।
क्षेत्र पंचायत सदस्य: अनार, अलाव और आदमी, अंगूठी, आटा चक्की, ईंट आदि।
सदस्य जिला पंचायत: आरी, उगता सूरज, कप और प्लेट, कलम और दबात, कुल्हाड़ी आदि।